पाकिस्तान के सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक यूनिफॉर्म टंगा हुआ है और लिखा हुआ है 'वॉर ट्रॉफी'. फोटो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये यूनिफॉर्म विंग कमांडर अभिनंदन का है.
पाकिस्तानी हवाई जहाज को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लैंड किया तो वो भारतीय वायु सेना की यूनिफार्म में थे जिसे 'ओवरऑल' कहते हैं. उड़ान भरते समय हर पायलट ओवरऑल पहनता है, लेकिन जब अभिनंदन वापस भारत पहुंचे तो सिविल कपड़े पहने हुए थे. तभी से लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं कि आखिर उनकी वर्दी कहां गई.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में जो यूनिफॉर्म है विंग कमांडर अभिनंदन की नहीं बल्कि एक इजराइली पायलट की है जिसके प्लेन को एक पाकिस्तानी पायलट ने मार गिराया था.
पांच मार्च को सोशल मीडिया पर अचानक एक फोटो वायरल होने लगा जिसमें दावा किया गया कि फोटो में वायुसेना की जो यूनिफॉर्म दिख रही है, वो विंग कमांडर अभिनंदन की है. फोटो के साथ पोस्ट में लिखा जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिफॉर्म पाकिस्तान आर्मी म्यूजियम में है. इन दावों वाली फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक के अलावा इसी फोटो को इन्हीं दावों के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया.
The War Trophy 🏆 🇵🇰#AbhinandanVarthaman pic.twitter.com/Z48VbftHF8
— Usman Nawaz 🇵🇰 (@UsmanNa40345205) March 5, 2019#AbhinandanVarthaman uniform as war trophy 💪💯🇵🇰 pic.twitter.com/s4bIZ37rZd
— ولید خان (@7yVYiEFW7CelewF) March 5, 2019
इंडिया टुडे ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि दरअसल ये फोटो पुरानी है और इस पर किया जा रहा दावा भी गलत है.
रिवर्स सर्च में 23 फरवरी का ये ट्वीट दिखा जिसमें लिखा है कि ये फोटो है एयर कोमोडोर अब्दुस सत्तार अलवी की, जिन्होंने 1974 में हवा में एक इजराइली मिराज को मार गिराया था.
Pakistan always help Arabs in war against apartheid Israel. Here is a snaps of Air CDRE Abdus Sattar Alvi who shot down Israeli Mirage during air combat on April 1974 in #Syria-#Israel war.Our hearts beat with our Arab Nations including Palestinians.#Palestine#اسرائیل_نامنظور pic.twitter.com/uP6cQToQkM
— Sheikh Saleem Ahmad (@Sagopaak) February 23, 2019
दरअसल, 1974 में सीरिया में हुई एक लड़ाई के दौरान दिखाए गए एयर कोमोडोर अब्दुस सत्तार अलवी की बहादुरी को सम्मानित करते हुए पाकिस्तान ने कराची आर्मी म्यूजिएम में एक वॉर ट्रॉफी के तौर पर इस यूनिफॉर्म को पिछले साल ही रखा गया. ये यूनिफॉर्म उसी लड़ाई में मारे गए इजराइली पायलट का था.