scorecardresearch
 

फैक्ट चेकः नहीं, ये विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिफॉर्म नहीं है

पांच मार्च को सोशल मीडिया पर अचानक एक फोटो वायरल होने लगा जिसमें दावा किया गया कि फोटो में वायुसेना की जो यूनिफॉर्म दिख रही है, वो विंग कमांडर अभिनंदन की है. फोटो के साथ पोस्ट में लिखा जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिफॉर्म पाकिस्तान आर्मी म्यूजियम में है. इन दावों वाली फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान के म्यूजियम में विंग कमांडर अभिनंदन का यूनिफॉर्म
पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स
सच्चाई
वायरल फोटो में दिखाई जा रही यूनिफॉर्म विंग कमांडर अभिनंदन की नहीं है

Advertisement

पाकिस्तान के सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक यूनिफॉर्म टंगा हुआ है और लिखा हुआ है 'वॉर ट्रॉफी'. फोटो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये यूनिफॉर्म विंग कमांडर अभिनंदन का है.

पाकिस्तानी हवाई जहाज को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  (PoK) में लैंड किया तो वो भारतीय वायु सेना की यूनिफार्म में थे जिसे 'ओवरऑल' कहते हैं. उड़ान भरते समय हर पायलट ओवरऑल पहनता है, लेकिन जब अभिनंदन वापस भारत पहुंचे तो सिविल कपड़े पहने हुए थे. तभी से लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं कि आखिर उनकी वर्दी कहां गई.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में जो यूनिफॉर्म है विंग कमांडर अभिनंदन की नहीं बल्कि एक इजराइली पायलट की है जिसके प्लेन को एक पाकिस्तानी पायलट ने मार गिराया था.

Advertisement

पांच मार्च को सोशल मीडिया पर अचानक एक फोटो वायरल होने लगा जिसमें दावा किया गया कि फोटो में वायुसेना की जो यूनिफॉर्म दिख रही है, वो विंग कमांडर अभिनंदन की है. फोटो के साथ पोस्ट में लिखा जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिफॉर्म पाकिस्तान आर्मी म्यूजियम में है. इन दावों वाली फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक के अलावा इसी फोटो को इन्हीं दावों के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया.

इंडिया टुडे ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि दरअसल ये फोटो पुरानी है और इस पर किया जा रहा दावा भी गलत है.

रिवर्स सर्च में 23 फरवरी का ये ट्वीट दिखा जिसमें लिखा है कि ये फोटो है एयर कोमोडोर अब्दुस सत्तार अलवी की, जिन्होंने 1974 में हवा में एक इजराइली मिराज को मार गिराया था.

दरअसल, 1974 में सीरिया में हुई एक लड़ाई के दौरान दिखाए गए एयर कोमोडोर अब्दुस सत्तार अलवी की बहादुरी को सम्मानित करते हुए पाकिस्तान ने कराची आर्मी म्यूजिएम में एक वॉर ट्रॉफी के तौर पर इस यूनिफॉर्म को पिछले साल ही रखा गया. ये यूनिफॉर्म उसी लड़ाई में मारे गए इजराइली पायलट का था.  

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार में ये खबर प्रमुखता से छपी थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement