scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बूढ़ी औरत और बच्चे को डंडे से मारती महिला का ये वीडियो साल 2023 का है

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला द्वारा एक बुजुर्ग और एक बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. पहले ये सूचना थी कि महिला एक वकील है, लेकिन जांच में पता चला कि वह एक पुलिसकर्मी थी और इस घटना पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है. वीडियो ताजा नहीं है, बल्कि 2023 का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक बूढ़ी औरत और बच्चे को बुरी तरह पीटने वाली इस महिला वकील का ये वीडियो हाल-फिलहाल का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि अक्टूबर 2023 की है. ये महिला एक पुलिसकर्मी थी और उसपर कार्रवाई हो चुकी है.

एक बूढ़ी औरत और बच्चे को बेरहमी से डंडे मारती महिला का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोगों की मानें तो ये बेरहम महिला एक वकील है. वीडियो शेयर करते हुए लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में ये महिला पहले कमरे का दरवाजा बंद करती है, और फिर बूढ़ी औरत को धक्का देते हुए उसे डंडे से पीटने लगती है. मार खाते-खाते जब वो जमीन पर गिर जाती हैं, तो ये महिला कमरे में मौजूद लड़के को पीटने लगती है. कुछ देर लड़के को पीटने के बाद महिला दोबारा जमीन पर पड़ी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने लगती है. इस दौरान एक आदमी कमरे के अंदर आकर तुरंत दरवाजा बंद कर देता है और खड़े-खड़े ये सब देखता रहता है.

वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “बहुत गलत काम है इस लेडी वकील को सजा मिलनी चाहिए.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि अक्टूबर 2023 की है. ये महिला एक पुलिसकर्मी थी और इस मामले में उसपर कार्रवाई हो चुकी है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 29 अगस्त, 2024 के एक एक्स पोस्ट में मिला. यहां इसे शेयर करते हुए बताया गया है कि ये वाकया एक पुलिस स्टेशन का है.

इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक अगस्त 2024 में एक 15 साल के लड़के और उसकी दादी को पीटती पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. ये घटना मध्य प्रदेश के कटनी शहर के जीआरपी थाने की है.

दरअसल, वीडियो में मारपीट करती दिख रही महिला, अरुणा वाहने, एक पुलिसकर्मी थी और घटना के वक्त कटनी के जीआरपी थाने की निरीक्षक थी. अरुणा ने झर्रा टिकुरिया इलाके के रहने वाले एक 15 साल के लड़के और उसकी दादी, कुसुम वंशकार को अपने चेंबर में बंद कर बुरी तरह पीटा था. घटना का वीडियो सामने आने के बाद अरुणा समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. साथ ही, अरुणा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया था कि ये घटना असल में अक्टूबर 2023 की है, जब दीपक वंशकार नाम के एक फरार आरोपी की मां और उसके बेटे को जीआरपी स्टेशन बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान जब दोनों ने दीपक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर दी थी.

Advertisement

दीपक 10,000 रुपए का ईनामी आरोपी था, जिसपर हत्या और चोरी जैसे करीब 20 मामले दर्ज थे. साल 2024 में जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तब तक पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार भी कर लिया था. जबलपुर रेलवे पुलिस ने भी उस वक्त एक एक्स पोस्ट के जरिये ये सारी जानकारी दी थी.

साफ है, बूढ़ी महिला और बच्चे की पिटाई वाला वीडियो साल 2023 का है, और साल 2024 में आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो चुकी है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement