सड़क पर दो बाइक सवार लोगों पर होर्डिंग गिरने का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दुर्घटना हैदराबाद के मेहदीपटनम फ्लाईओवर पर घटी. वीडियो में दिखता है कि बारिश के बीच सड़क पर वाहन चल रहे हैं, तभी अचानक एक भारी होर्डिंग सड़क पर गिरती है और दो मोटरसाइकिल सवार उसकी चपेट में आ जाते हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो हैदराबाद का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कराची का है.
एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “हैदराबाद के मेहदीपटनम फ्लाईओवर पर अभी अभी.” कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को इसी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें कुछ पाकिस्तानी खबरें मिलीं, जो इसी वीडियो से संबंधित हैं. “द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ” के मुताबिक, ये दुर्घटना 6 अगस्त को कराची में मेट्रोपोल होटल के पास घटी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए थे.
इस खबर में कहा गया है कि घायलों में से एक को गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई थीं. इस दुर्घटना के बाद कराची के कमिश्नर ने शहर की सड़कों से होर्डिंग और अन्य विज्ञापन सामग्री को तुरंत हटाने का आदेश दिया था.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल “Samaa TV ” ने भी 7 अगस्त को इस दुर्घटना के बारे में खबर छापी है.
इसके अलावा, हैदराबाद के शहरी विकास सचिव अरविंद कुमार ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि ये हैदराबाद का नहीं, बल्कि कराची का वीडियो है.
इस तरह कहा जा सकता है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. वीडियो में दिख रही दुर्घटना हैदराबाद की नहीं, पाकिस्तान के कराची की है. हालांकि, पिछले साल सितंबर में एक ऐसी ही दुर्घटना चेन्नई में घटी थी, जिसमें एक 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभश्री की मौत हो गई थी. शुभश्री अपनी स्कूटी पर जा रही थीं, तभी उन पर एक अवैध होर्डिंग गिर गई और वे उसी समय वे एक पानी के टैंकर की चपेट में आ गई थीं.This happened in Karachi
Some over- enthusiastic forwards are being sent showing it as happened in #Hyderabad
NOT TRUE
As already clarified by @KonathamDileep @KTRTRS https://t.co/h2gixMxOBQ pic.twitter.com/dxoEMgIEXC
— Arvind Kumar (@arvindkumar_ias) August 10, 2020