भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इनमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी शामिल हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजी से भूस्खलन हो रहा है और कई पेड़ पहाड़ से नीचे गिरते दिख रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के अराकोट गांव की हैं. इस वीडियो में कई लोग बदहवास भागते दिख रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं है. यह तस्वीरें दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया की हैं, जहां इस साल फरवरी में यह हादसा हुआ था. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
भ्रामक दावे के साथ इस वीडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इनविड टूल की मदद से जब हमने इस वीडियो के की फ्रेम्स को खोजा, तो हमें इस वायरल वीडियो से जुड़ी कई खबरें मिलीं. मशहूर अखबार The Guardian के मुताबिक ये हादसा बोलिविया की राजधानी सुकरा के उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश के चलते इसी साल फरवरी में हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन एक दिन पहले ऐसे ही जमीन धंसने से कई गाड़ियां मिट्टी के नीचे दब गई थीं और उसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
हमें यूट्यूब पर न्यूज एजेंसी एपी का वीडियो मिला जिसमें इस हादसे का जिक्र था.
कई फेसबुक यूजर्स ने कमेंट में बताया कि यह वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है. हालांकि यह वीडियो भारत का नहीं है, लेकिन बारिश के चलते यहां हालात खराब हैं. The Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 31 लोगों की मौत हो चुकी है.