scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जमीन धंसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजी से भूस्खलन हो रहा है और कई पेड़ पहाड़ से नीचे गिरते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के अराकोट गांव की हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तराखंड में जमीन धंसने से तबाही हुई है और कई पेड़ पहाड़ों से नीचे गिर गए हैं.
फेसबुक पेज ‘Pahadi Beat’
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं है. जमीन धंसने की ये घटना फरवरी 2019 में बोलिविया में हुई थी.

Advertisement

भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इनमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी शामिल हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजी से भूस्खलन हो रहा है और कई पेड़ पहाड़ से नीचे गिरते दिख रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के अराकोट गांव की हैं. इस वीडियो में कई लोग बदहवास भागते दिख रहे हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं है. यह तस्वीरें दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया की हैं, जहां इस साल फरवरी में यह हादसा हुआ था. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

भ्रामक दावे के साथ इस वीडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

share_082619122237.png

इनविड टूल की मदद से जब हमने इस वीडियो के की फ्रेम्स को खोजा, तो हमें इस वायरल वीडियो से जुड़ी कई खबरें मिलीं. मशहूर अखबार The Guardian के मुताबिक ये हादसा बोलिविया की राजधानी सुकरा के उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश के चलते इसी साल फरवरी में हुआ था.

people-swept-away-by-mudslide-as-mountainside-collapses-in-bolivia-_video-_-world-news-_-the-guardian_082619121652.png

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन एक दिन पहले ऐसे ही जमीन धंसने से कई गाड़ियां मिट्टी के नीचे दब गई थीं और उसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

हमें यूट्यूब पर न्यूज एजेंसी एपी का वीडियो मिला जिसमें इस हादसे का जिक्र था.

कई फेसबुक यूजर्स ने कमेंट में बताया कि यह वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है. हालांकि यह वीडियो भारत का नहीं है, लेकिन बारिश के चलते यहां हालात खराब हैं. The Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement