scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: योगी के यूपी नहीं, ओडिशा का है ‘अतिक्रमण हटाओ मुहिम' का वायरल वीडियो

फलों से भरे ठेले निर्ममता से तोड़ती हुई जेसीबी मशीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में किस तरह गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश के अतिक्रमण विरोधी अभियान का वीडियो.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो ओडिशा का है.

Advertisement

फलों से भरे ठेले निर्ममता से तोड़ती हुई जेसीबी मशीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में किस तरह गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

कुछ फेसबुक यूजर्स जैसे कि ‘सुल्तान मिर्जा ’, “आसिफ अंसारी ” और “प्रवीण पटोदिया” ने 1 मिनट 49 सेकंड का वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- “भारत को गरीबी मुक्त बनाने का अभियान योगी के उत्तर प्रदेश से शुरू.”

पोस्ट का आर्काइव्ड यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है, क्योंकि अतिक्रमण विरोधी मुहिम का वीडियो ओडिशा का है. उत्तर प्रदेश का नहीं. ऐसे ही दावे के साथ कई यूजर्स ने फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर किया.

Advertisement

photo_1_021720095624.jpg

AFWA जांच

वीडियो के 56वें सेकंड में एक वर्दीधारी शख्स दिखाई दे रहा है, जिसकी बाईं बाजू पर गहरे रंग का एम्ब्लम (चिह्न) देखा जा सकता है.

photo_2_021720095820.jpg

वायरल वीडियो में अतिक्रमण विरोधी मुहिम दिखाई दे रही थी. ऐसे मौकों पर अक्सर पुलिस भी साथ मौजूद रहती है. हमने इंटरनेट पर समान एम्ब्लम को ढूंढना शुरू किया. विभिन्न राज्यों के एम्ब्लम सर्च करने के बाद हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा एम्ब्लम ओडिशा पुलिस के एम्ब्लम से मिलता है. ().

photo_3_021720100058.jpg

ये सुराग मिलने के बाद कि वीडियो ओडिशा का हो सकता है, हमने इंटरनेट पर  “eviction, fruit vendors, Odisha” जैसे कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, तो हमें ओडिशा टीवी के यूट्यूब से ऐसी ही घटना का समान वीडियो मिल गया.

इस वीडियो को ओडिशा टीवी ने 24 जनवरी, 2010 को अपलोड किया था. वीडियो तीन मिनट से अधिक का है. वीडियो के कैप्शन में पढ़ा जा सकता है- “भुवनेश्वर के यूनिट 1 मार्केट के पास बीएमसी के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान फलों के ठेले नष्ट किए गए.”

इस वीडियो को अलग एंगल से शूट किया गया था. लेकिन हम इस वीडियो में भी उन्हीं लोगों को देख सकते हैं जो वायरल वीडियो में देखे जा रहे थे.

सफेद टोपी और नीली जींस वाला शख्स  

Advertisement

दोनों वीडियो में सफेद टोपी और नीली जींस वाले एक शख्स को देखा जा सकता है जो लोगों को निर्देश दे रहा है.

photo3_viral_021720100845.jpgवायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

photo3_021720100939.jpgओडिशा टीवी के वीडियो का स्क्रीनशॉट

हॉफ स्वेटर और पूरी बाजू की कमीज वाला शख्स

दोनों वीडियो में हॉफ स्वेटर और पूरी बाजू वाली कमीज में भी एक शख्स को देखा जा सकता है.

viral_021720101528.jpgवायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

otv_021720101555.jpgओडिशा टीवी के वीडियो का स्क्रीनशॉट

हमने पाया कि इस साल 8 फरवरी को न्यूज़ वेबसाइट “ओडिशा बाइट्स ” ने एक फैक्ट चेक स्टोरी की थी, जिसमें वायरल वीडियो को ओडिशा का बताया गया था.

साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अतिक्रमण विरोधी अभियान का नहीं बल्कि ओडिशा के भुवनेश्वर का है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement