भगवा कुर्ता और धोती पहने एक शख्स के साथ मारपीट करते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. दावे के मुताबिक, ये घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है जहां महाकुंभ में आए एक बाबा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
वीडियो में तीन-चार लोग एक बाबा के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं. ये लोग बाबा को उठाकर जमीन पर पटक देते हैं और उन्हें पीटते हुए उनकी धोती खींचने लगते हैं. आसपास भारी भीड़ भी नजर आती है.
इसी बीच एक शख्स दौड़ता हुआ आता है और बाबा को पीट रहे लोगों पर हमला कर देता है. मदद मिलते ही बाबा उठ खड़े होते हैं और फिर दोनों लोग मिलकर उन चारों को उठा-उठाकर पटकने लगते हैं.
वायरल वीडियो पर लिखा है, “अपना प्रयागराज महाकुंभ. हर हर गंगे नमामि गंगे. बाबा को हल्के में ले लिया था.”
इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये प्रयागराज है. महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025. बाबा की कुश्ती. महाकुंभ में लगा अजब-गजब बाबाओं का मेला, वीडियो देख आपके उड़ जाएंगे होश.” इसके साथ ही, पोस्ट के कैप्शन में महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां और कई सारे हैशटैग्स हैं.
ऐसे ही एक वायरल पोस्ट के जवाब में एक महिला ने लिखा, “महाकुंभ आस्था का प्रतीक है यहां पर क्या हो रहा है यह.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो प्रयागराज का है, और न ही इसमें दिख रहे शख्स कोई बाबा हैं. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नवंबर, 2024 में हुए एक दंगल का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें ‘RDX Chitrakoot Tv’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 27 दिसंबर, 2024 को शेयर किया गया था. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो महाकुंभ से पहले का है.
इसी चैनल पर हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. यहां वायरल क्लिप के बाद, बाबा की वेशभूषा वाला व्यक्ति कुश्ती लड़ता दिखता है. उनके साथ कुश्ती लड़ रहा पहलवान उन्हीं चार लोगों में से एक है, जो वायरल वीडियो में उन पर हमला करते दिखते हैं. इन पहलवानों के दांव-पेंच पर लोग तालियां बजाते और प्रतियोगिता का आनंद लेते दिखते हैं. इस जगह पर एक पीला बोर्ड भी लगा है, जिस पर ‘अंतरराष्ट्रीय विराट ईनामी दंगल’ लिखा हुआ है.
इस यूट्यूब चैनल पर हमें कुश्ती लड़ते पहलवानों के और भी कई वीडियो मिले. इस वीडियो की शुरुआत में लोग लंगोट की जगह साधारण कपड़ों में कुश्ती लड़ते हैं.
इसके बाद हमने इस चैनल पर दिए फोन नंबर की मदद से इसके मालिक, रवि द्विवेदी से संपर्क किया. रवि ने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कनैली गांव का है और बीजेपी नेता अजय सिंह पटेल ने 18-19 नवंबर, 2024 को इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. अजय, कनैली मेला कमेटी के अध्यक्ष हैं और पूर्व में वो जिला पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं.
साथ ही, वीडियो में भगवा कपड़े पहने हुए पहलवान अयोध्या के हैं और उनका नाम नागेंद्र दास है. नागेंद्र के साथ कुश्ती लड़ रहे व्यक्ति राजस्थान के ‘कटप्पा पहलवान’ हैं, जो इस मुकाबले में हार गए थे. वहीं, वायरल वीडियो में नागेंद्र को जो शख्स बचाने आता है वो ‘थापा नेपाली’ नाम का एक पहलवान है. ये पूरा वीडियो रवि ने कुश्ती से ठीक पहले शूट किया गया था ताकि वीडियो की शुरुआत लोगों को मजेदार लगे.
रवि ने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और वायरल वीडियो में दिख रहे पीले पोस्टर की फोटो भी हमें भेजीं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है.
साफ है, कौशांबी में नवंबर 2024 में हुई कुश्ती की प्रतियोगिता को महाकुंभ के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.