
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग रुकने का नाम नहीं ले रही. इस आग ने कई हजारों एकड़ की जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है और इसके चलते अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आग बुझने की दुआ करते हुए अजान दी है. वीडियो में एक रिहायशी इलाका दिखता जहां आग लगी हुई है और कुछ मुस्लिम लोग कानों पर हाथ रख के अजान दे रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग का बताकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “यूएस कैलिफोर्निया स्टेट में लगी बेकाबू आग के सामने अमेरिका की हर मुमकिन कोशिश जारी है और जदीद टेक्नोलॉजी फेल और बेबस नजर आ रही है. ऐसे में वहां के मुस्लमान इस आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने रब ‘अल्लाह’ को याद करते हुए. अजान की सदायं बुलंद करते हुए वहां के बाशिंदे.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो जून 2022 का है और इसका अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने इसे पुराना और पाकिस्तान का बताया है. वीडियो के कीफ्रेम्स के रिवर्स करने पर हमें 3 जून 2022 का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
एक्स पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ये वीडियो कराची में 2 जून को जेल चौरंगी इलाके के पास एक सुपरमार्केट में लगी आग का है. इस आग के बुझने की दुआ करते हुए वहां लोगों ने सामूहिक अजान दी थी. यहां इतनी बात तो साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो लॉस एंजिल्स में लगी मौजूदा आग से संबंधित नहीं है.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी जून 2022 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है जब वहां के एक सुपरमार्केट में आग लग गई थी.
दरअसल, 1 जून 2022 को कराची के जेल चौरंगी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के अंदर स्थित सुपरस्टोर में अचानक आग लग गई थी. पाकिस्तानी अखबार डॉन की 3 जून 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ये आग सुबह करीब साढ़े दस बजे चेस डिपार्टमेंटल सुपर स्टोर के गोदाम में लगी थी.
हमें इस घटना से जुड़ी पाकिस्तान के मीडिया संस्थानों की वीडियो रिपोर्ट भी मिलीं. इनमें दिख रही इमारतों की वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल्स से तुलना करने पर भी ये साफ हो गया वायरल वीडियो कराची का ही है.
साफ है, वायरल वीडियो 2022 का है और पाकिस्तान का है, इसका लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई लेना-देना नहीं है.
रिपोर्ट - आशीष कुमार