scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हेलिकॉप्टर पर झूलते शख्स का ये हैरतअंगेज वीडियो पीएम मोदी की रैली का नहीं, बल्कि केन्या का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को हेलिकॉप्टर से लटका देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी की रैली का है, जहां एक शख्स हेलिकॉप्टर का पायदान पकड़कर लटक गया. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली का है, जहां एक शख्स उनके हेलिकॉप्टर पर लटक गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये केन्या में साल 2016 में हुई एक घटना का वीडियो है जिसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.

2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े नेता आए दिन हेलिकॉप्टर में उड़ान भर कर रैलियां करने जा रहे हैं. ऐसे में हेलिकॉप्टर पर लटकते एक शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों की मानें तो ये मंजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली का है, जहां एक आदमी उनके हेलिकॉप्टर को पकड़ कर हवा में लटक गया.

Advertisement

वीडियो में किसी खुले मैदान में लोगों की भीड़ के बीच एक हेलिकॉप्टर दिखाई दे रहा है. जैसे ही ये हेलिकॉप्टर उड़ना शुरू करता है, कुछ लोग इसके नीचे लटकने की कोशिश करने लगते हैं. हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही ये लोग नीचे गिरने लगते हैं. लेकिन, एक आदमी टस-से-मस नहीं होता और हेलिकॉप्टर के साथ झूलते हुए काफी ऊंचाई तक चला जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “जब मोदी एक सभा करने पहुंचे थे जब वापस जाने लगे तो एक अन्ध भक्त खुद रोक नही पाया.” वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर कर रहे ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का है ही नहीं. दरअसल, ये वीडियो केन्या में साल 2016 में हुई एक घटना का है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें साल 2016 की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक ये घटना केन्या की है, जहां ‘Saleh Wanjala’ नाम का ये शख्स एक हेलिकॉप्टर पकड़कर उसके साथ हवा में उड़ गया था. ये घटना केन्या के बंगोमा प्रांत में एक शोक समारोह के दौरान हुई थी. रिपोर्ट में इस घटना का एक दूसरे एंगल से बना वीडियो भी मौजूद है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

इस जानकारी की मदद से हमें इस घटना से जुड़ी और भी कई रिपोर्ट्स मिलीं. दरअसल, 13 मई 2016 को ‘Jacob Juma’ नाम के एक केन्याई व्यवसायी के लिए बंगोमा में एक सार्वजनिक शोक समारोह का आयोजन हुआ था. इस दौरान, ये हेलिकॉप्टर उसके शव को इस मैदान तक लेकर आया था, जहां उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

शोक समारोह के बाद जब हेलिकॉप्टर ने मैदान से उड़ान भरी तो एक आदमी उसके ‘लैन्डिंग स्किड’ पर लटक गया लोगों की चीख-पुकार के बीच हेलिकॉप्टर ने जमीन के करीब जाकर इस शख्स को नीचे उतारने की कोशिश भी की, लेकिन करीब 2 किलोमीटर तक ये शख्स हेलिकॉप्टर के साथ उड़ता रहा. आखिरकार जब ये आदमी हेलिकॉप्टर से नीचे गिरा तो उसके हाथ और सिर पर गहरी चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

कुछ अज्ञात लोगों ने ‘Jacob Juma’ की गाड़ी पर गोलियां चला कर 6 मई को उनकी हत्या कर दी थी. केन्याई व्यवसाई जेकब सरकार के आलोचक थे. इसके चलते विपक्षी नेताओं ने वहां की पुलिस पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया था, जिससे काफी विवाद हुआ था. बंगोमा अदालत में 'Saleh Wanjala' पर अपनी और हेलिकॉप्टर उड़ा रहे पायलट की जान खतरे में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था.

उस वक्त केन्या के कई मीडिया आउटलेट्स ने यही जानकारी देते हुए इस घटना के कई वीडियो शेयर किये थे.

साफ है, केन्या में साल 2016 में हुई एक घटना के वीडियो को चुनाव के बीच पीएम मोदी की रैली का बताते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement