scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आग से हैरतअंगेज करतब दिखाते शख्स का ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को प्रयागराज का बताया जा रहा था. वीडियो में एक व्यक्ति आग का करतब दिखा रहा है, लेकिन फैक्ट चेकिंग में सामने आया कि यह वीडियो चीन का है।.वीडियो में चीनी बोर्ड और सांस्कृतिक रिवाज 'फायर पॉट परफॉर्मेंस' की झलक मिलती है, जो चीन की पुरानी परंपरा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के दौरान प्रयागराज में ये व्यक्ति अंगारों का खेल दिखा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो प्रयागराज तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये चीन का वीडियो है.

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच, आग का खौफनाक खेल दिखाते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे प्रयागराज का बता रहे हैं.

Advertisement

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो की शुरुआत में काले कपड़े और लाल चोगा पहने एक व्यक्ति, खाली सड़क पर खड़ा दिखता है. आसपास भीड़ नजर आती है. इसके बाद वो व्यक्ति एक रॉडनुमा चीज को झटके से उठा लेता है. इस रॉड के दोनों सिरों पर लगी लोहे की जालियों में अंगारे नजर आ रहे हैं. रॉड को झटके से उठाने से अचानक ही तेज आग धधक उठती है. वो चलते हुए रॉड को हिलाता रहता है, जिससे आग और भड़कती है. कुछ समय बाद आग बुझ जाती है और करतब खत्म हो जाता है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "अपने प्रयागराज में महाकुंभ 2025". ऐसे पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो प्रयागराज तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये वीडियो चीन का है.  

Advertisement

चीनी भाषा के बोर्ड से खुला भेद

हमने देखा कि वायरल वीडियो में कुछ बोर्ड नजर आ रहे हैं जिनपर चीनी भाषा में लिखा हुआ है. ये देखकर हमें लगा कि इस वीडियो का चीन से कुछ कनेक्शन हो सकता है.

हमने वीडियो में दिख रहे एक लाल रंग के बोर्ड पर लिखे टेक्स्ट का गूगल ट्रांस्लेट की मदद से अनुवाद किया. इसमें एक तरफ लिखा है- “Yuan Guan of Jiucheng”. चीन में 'Jiucheng' नाम की कई जगहें हैं. मिसाल के तौर पर, एक युन्नान प्रांत में तो एक शैंगडॉन्ग प्रांत में.

वीडियो में दिख रहे एक होर्डिंग पर चीनी भाषा में लिखा है- “Happy market”.

वीडियो में बहुत ऊंची-ऊंची इमारतें नहीं दिख रही हैं. साथ ही, जिस सड़क पर ये करतब दिखाया जा रहा है, वो काफी चौड़ी है. ये देखकर लगता है कि ये कोई घनी आबादी वाला इलाका नहीं बल्कि किसी शहर या कस्बे का बाहरी हिस्सा है.

इन सब चीजों के आधार पर हम कह सकते हैं कि इस वीडियो के चीन का होने की काफी संभावना है. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये चीन में किस जगह का वीडियो है.

चीन का एक रिवाज है ये

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे सितंबर और अक्टूबर, 2024 में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया था. साथ ही, इन पोस्ट्स में बताया गया है कि ये चीन का एक सांस्कृतिक रिवाज है, जिसे Huohu या 'फायर पॉट परफॉर्मेंस' कहते हैं.

Advertisement

'चाइना ग्लोबल टेलिविजन नेटवर्क' (CGTN) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फायर पॉट परफॉर्मेंस को अंजाम देने वाले कलाकार फायरप्रूफ, यानी ऐसे कपड़े पहनते हैं, जिनमें आग न लगे. वो लोहे की जालियों में बंद धधकते हुए कोयले के टुकड़ों को तेजी से हिलाते हैं जिससे चिंगारियां निकलती हैं और एक अद्भुत दृश्य नजर आता है. चीन में ये परंपरा बहुत पुरानी है जो चिंग राजवंश (1644–1911) के समय से चली आ रही है. उस वक्त नए साल के मौके पर ग्रामीण, फायर ड्रैगन डांस करते थे और जानवरों की बलि देते थे. जैसे-जैसे समय बीतता गया, इस परंपरा में बदलाव आते गए. 'फायर पॉट परफॉर्मेंस' इसी परंपरा का आधुनिक रूप है.

फायर पॉट परफॉर्मेंस के अन्य वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद हैं.

महाकुंभ में भी हो रहे हैं आग से जुड़े करतब

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में एक कलाकार कथित तौर पर अपने माथे पर बनाई तीसरी आँख से आग निकालता नजर आया. वहीं, कुछ अन्य कलाकारों ने भी मुंह से आग निकालने का करतब दिखाया है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement