
चीन में कोरोना वायरस के कहर के बाद बाढ़ की तबाही जारी है. हाल में प्रकाशित कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसलाधार बारिश के चलते चीन में स्थित दुनिया के सबसे बड़े बांधों में से एक ‘थ्री गॉर्जेज’ पर खतरा मंडरा रहा है.
इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ की तबाही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ तंज कसते हुए कहा जा रहा है, “चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया, अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है.”
चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है
Posted by Animesh Digital on Tuesday, 25 August 2020
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा भ्रामक है. वायरल हो रहा वीडियो जापान में साल 2011 में आए सुनामी तूफान का है.
यह दावा फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी किया जा रहा है.
दावे की पड़ताल
हमने इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें रिवर्स सच किया. हमने पाया कि साल 2016 में इस वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने “जापान में आई सुनामी का खौफनाक दृश्य” कैप्शन के साथ शेयर किया था.
इससे दो बातें स्पष्ट हुईं. पहली, यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पुराना है. दूसरी, ये वीडियो जापान में आए समुद्री तूफान सुनामी का हो सकता है.
हमें जापानी मीडिया कंपनी ‘फुजी न्यूज नेटवर्क’ के यूट्यूब चैनल ‘FNN311’ पर भी ये वीडियो मिला. यहां दी जानकारी के अनुसार, यह वीडियो जापान में साल 2011 में आए सुनामी तूफान का है. इसमें नजर आ रहा दृश्य इशिनोमाकी शहर का है.
हमने गूगलमैप पर इशिनोमाकी शहर की ठीक वही लोकेशन खोज निकाली, जो वायरल वीडियो में 2:45 मिनट पर दिखाई देती है.
चीन में बाढ़ के अभी के हालात से जुड़ी कुछ तस्वीरें वॉशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट में देखी जा सकती हैं.
पड़ताल से साफ है कि हालांकि वर्तमान में चीन बाढ़ से जूझ रहा है, पर वायरल हो रहा वीडियो जापान में 2011 में आए सुनामी तूफान का है.