प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2020 को अपना 70वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ पीएम मोदी को बधाइयों का तांता लगा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ देश के युवा इस दिन को "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मना रहे थे. इसको लेकर ट्विटर पर "#राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस" और "#NationalUnemployementDDay" जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में रहे.
पिछले कई दिनों से बेरोजगार युवा सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं को लेकर अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर गुरुवार को पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल होने लगा.
वीडियो के जरिये दावा किया गया कि देश का युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है, लेकिन इसकी परवाह किये बिना मोदी उद्योगपतियों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और कांच के गिलास में कुछ पी रहे हैं. वीडियो में मोदी के साथ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो जुलाई 2017 का है और इजराइल का है.
Modi Lies नाम के एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "साहब मना रहे अपना जन्मदिन उद्योगपतियों के साथ गिलास टकराकर देश का युवा कर रहा आत्महत्या बेरोजगारी से तंग आकर". इस पोस्ट को 8700 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो जमकर वायरल है.
कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. ये वीडियो 6 जुलाई 2017 का है जब पीएम मोदी अपने इजराइल दौरे के आखिरी दिन हाइफा शहर के डोर बीच गए थे. यहां मोदी को इजराइली पीएम नेतन्याहू ने एक खास चलते फिरते वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के बारे में बताया था. ये फिल्ट्रेशन प्लांट समुद्र के खारे पानी को भी पीने लायक बना देता है. इस मौके पर प्लांट से समुद्री पानी को फिल्टर किया गया था जिसे मोदी सहित वहां मौजूद सभी लोगों ने पिया था. वायरल वीडियो भी उसी समय का है.
2018 में जब नेतन्याहू भारत दौरे पर आये थे तो उन्होंने ये वाटर प्यूरिफिकेशन जीप पीएम मोदी को तोहफे में दी थी.
हमारी पड़ताल में ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये वीडियो तीन साल से ज्यादा पुराना है और इसका पीएम मोदी के जन्मदिन से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, बेरोजगारों की आत्महत्या करने वाली बात को भी नकारा नहीं जा सकता. ‘द प्रिंट’ में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया है कि 2019 में 2800 से भी ज्यादा लोगों ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या की.