scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये एक रिमोट कंट्रोल वाला खिलौना है राफेल नहीं

बेंगलुरु एयर शो के खत्म होने के साथ ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक विमान कमाल की कलाबाजियां कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ये एक राफेल विमान है जिसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ डील की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हैरतअंगेज स्टंट करता राफेल विमान.
फेसबुक पर कई यूजर्स
सच्चाई
ये कोई राफेल विमान नहीं है बल्कि एक रिमोट कंट्रोल से उड़ने वाला खिलौना है.

Advertisement

हाल ही में बेंगलुरु में हुए एरो शो में इस बार का मुख्य आकर्षण रहा विवादित राफेल विमान. एयर शो के खत्म होने के साथ ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक विमान कमाल की कलाबाजियां कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि “ये एक राफेल विमान है जिसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ डील की है.”

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाये कि ये एक राफेल विमान नहीं है बल्कि टरबाइन इंजन लगा एक रिमोट कंट्रोल खिलौना है. 

फेसबुक के यूजर चंद्रन राज ने ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये रंगीन जहाज हवा में तरह तरह के स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ शीर्षक लिखा गया है “ ये राफेल विमान है जिसके लिए फ्रांस के साथ भारत ने डील की है. वीडियो को आखिर तक जरूर देखें आप हैरान रह जाओगे.” ढाई मिनट लंबे इस वीडियो के आखिर में ये विमान हवा में सीधा खड़ा हो जाता है. विमान जमीन से इतना करीब है कि जमीन पर  उसकी परछाई तक देखी जा सकती है.

Advertisement

चंद्रन राज के अलावा इसी शीर्षक के साथ कई फेसबुक और यूट्यूब यूजर्स ने इसे पोस्ट किया. वहीं वॉट्सऐप पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को नीचे कई फेसबुक यूजर्स की वॉल पर देखा जा सकता है.

इनका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इस वीडियो को ध्यान से देखने से पता चलता है कि वीडियो के आखिर में जब ये विमान सीधा खड़ा दिखता है तो उसके पिछले हिस्से में फ्लेक्स लिखा दिखता है.

“फ्लेक्स प्लेन” के नाम से जब हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें खतरनाक स्टंट दिखाते कई वीडियो मिले जिनमें से ज्यादातर पर “फ्लेक्स इनोवेशन” लिखा था. जांच में पता चला कि “फ्लेक्स इनोवेशन” एक नामचीन अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जो एयरक्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडिया कंट्रोल्ड (RC) प्रोड्क्ट बनाती है. कंपनी की वेबसाइट पर हमें वायरल वीडियो की बड़ी क्लिप मिली. साढ़े 6 मिनट के इस वीडियो को 19 अगस्त, 2016 को “फ्लेक्स इनोवेशन” के शीर्षक “प्रीमियर एयरक्राफ्ट F-16QQPNP” के नाम से अपलोड किया गया है. वीडियो के शीर्षक में ये बताया गया है कि वेनिस की एक गर्म दोपहरी में कैसे इसे उड़ाया गया.

वीडियो में दिखाया गया विमान F-16QQ PNP आप खरीद भी सकते हैं बस इसके लिए आपको करीब 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे .

Advertisement

इस विमान के बारे में बताया गया है कि F-16QQ टरबाइन इंजन से लैस है और इसे आप गजब की फुर्ती से उड़ा सकते हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि 3डी टेक्नोलॉजी के गॉड फादर और वर्ल्ड चैंपियन सोमेनजिनी ने इसे मॉडिफाई किया है. वीडियो के आखिर में आप असल वीडियो के साथ इसके रिमोट कंट्रोल पायलट और डिजाइनर सोमेनजिनी को उनके खिलौने हवाई जहाज के साथ देख सकते हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement