क्या दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे महिलाओं के विरोध-प्रदर्शन में पुरुष भी बुर्का पहन कर शामिल हो रहे हैं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिये ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग बुर्का पहने एक शख्स के साथ धक्का-मुक्की करते और उसे पीटते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग में महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी बुर्का पहनकर सीएए का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ये शख्स पकड़ा गया.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो गोवा की राजधानी पणजी का है, जहां एक शख्स लेडीज टॉयलेट में बुर्का पहनकर घुस गया था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की थी. इसका दिल्ली के शाहीन बाग से कोई लेना-देना नहीं है.
Aradhana Dubey नाम के एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'गिरी हुई औकात जिहादी के…शाहीनबाग में सिर्फ औरतें बुर्का नहीं पहनकर बैठी हैं इनके...मुल्ले भी बुर्का पहन कर protest कर रहे हैं...ये जाहिल लोग अब बेचारी मुस्लिम औरतों के बुर्का पर भी कब्जा करना चाहते हैं.'
खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 20 हजार से ज्यादा शेयर और 3 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ किए गए दावे से जुड़े कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें जनसत्ता और दैनिक भास्कर में फरवरी 2019 को प्रकाशित न्यूज आर्टिकल्स मिले, जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया गया था.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 16 फरवरी 2019 को गोवा की राजधानी पणजी में वर्जिल फर्नांडीज नाम का एक आदमी बुर्का पहनकर बस स्टैंड पर बने महिला शौचालय में घुस गया था. शख्स की संदिग्ध गतिविधियों को देख टॉयलेट में मौजूद महिलाओं को कुछ शंका हुई और महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. खुद को फंसता देख युवक बाहर की ओर भागा तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई शुरू कर दी.
उस समय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. वीडियो में बुर्का पहने शख्स को आरएसएस और बीजेपी का बताकर पिछले साल भी यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस समय Boomlive ने इसका फैक्ट चेक किया था.
AFWA ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गोवा की राजधानी पणजी का है, जहां एक पुरुष लेडीज टॉयलेट में बुर्का पहनकर घुस गया था. युवक के पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी. इस वीडियो का दिल्ली के शाहीन बाग से कोई लेन-देना नहीं है.