scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: विराट कोहली ने नहीं जताई पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा, झूठा है ये दावा

क्या भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की इच्छा जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी उनके भाई जैसे हैं? सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जोड़कर ये बयान खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विराट कोहली ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, पाकिस्तान के लोग भी उनके भाई जैसे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. 

क्या भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की इच्छा जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी उनके भाई जैसे हैं? सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जोड़कर ये बयान खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि विराट कोहली अगर पाकिस्तान आकर खेलते हैं तो वो भारत के प्यार को भूल जाएंगे. इसी के मद्देनजर विराट का ये कथित बयान शेयर किया जा रहा है.

एक यूजर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर शेयर करते हुए लिखा, “विराट कोहली ने कहा, "मुझे पाकिस्तान जाकर चैंपियन ट्रॉफी खेलने में कोई दिक्कत नहीं है वह भी हमारे भाई जैसे हैं.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

fact check

वायरल बयान को फेसबुक और एक्स पर भी शेयर किया गया है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

कैसे पता चली सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें विराट के नाम पर चल रहे इस बयान से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली. हमने ये जरूर पाया कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी बयान को रोहित शर्मा से जोड़कर भी शेयर कर चुके हैं. इससे हमें बयान की सच्चाई पर शक हुआ.

Advertisement

इसके बाद हमें एनडीटीवी की 17 मई 2024 की एक खबर मिली जिसमें विराट कोहली द्वारा पाकिस्तान जाने की इच्छा जताने के बारे में बताया गया है. 

इस खबर के अनुसार, मई 2024 में पाकिस्तान के पर्वतारोही शहरोज काशिफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. इस वीडियो में विराट ने कहा था, “मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही पाकिस्तान आएंगे, अब और भी टीमें पाकिस्तान आने लगी हैं.” 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद विराट के बयान को 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़कर देखा गया था. विराट का ये बयान लोकसभा चुनाव के बीच आया था जिससे विवाद खड़ा हो गया था. 

इसके बाद शहरोज काशिफ ने वीडियो डिलीट कर स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया था कि उनकी विराट से ये बातचीत 2022 में हुई थी और विराट के बयान का संबंध चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं था.

दरअसल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. मगर खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी में तभी शामिल होगी अगर भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी न्यूट्रल जगह खेले जाएं.

Advertisement

हमने विराट के बयान को लेकर आजतक के खेल  संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से बात की. नितिन ने बताया कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान जाने को लेकर हाल फिलहाल में कोई बयान नहीं दिया है. नितिन ने ये भी कहा कि पाकिस्तान जाकर खेलने या न खलने को लेकर बीसीसीआई भारत सरकार के निर्देशों के तहत ही फैसला लेगी, इसमें खिलाड़ियों का पक्ष मायने नहीं रखता है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement