scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी के बाद राजू दास के साथ हुई मारपीट? नहीं, ये वीडियो पुराना है

अयोध्या के महंत राजू दास ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में एक विवादित पोस्ट किया था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भगवाधारी संत की​ पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद राजू दास के साथ मारपीट हो गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अयोध्या के महंत राजू दास को कुछ लोगों ने पीट दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो फरवरी 2023 का है जब राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच लखनऊ के ताज होटल में हाथापाई हो गई थी.

हाल ही में अयोध्या के महंत राजू दास ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में एक विवादित पोस्ट किया जिसे लेकर खूब बवाल हुआ. सपा नेता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अब इस मामले को लेकर महंत दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

दरअसल ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव के एक पैरोडी अकाउंट ने कुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए (यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के भगवान के दर्शन जरूर करें. इसी पोस्ट को शेयर करते हुए महंत दास ने मुलायम सिंह यादव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी.  

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भगवाधारी संत की​ पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद राजू दास के साथ मारपीट हो गई. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हो गया दवाई. सुना है श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को अपशब्द कहने वाले अयोध्या महंत राजूदास अयोध्या जमकर कूट दिए गए.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
 

Advertisement

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फरवरी 2023 का वीडियो है जब राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच लखनऊ के ताज होटल में हाथापाई हो गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडिया डॉट कॉम की 15 फरवरी, 2023 की एक खबर मिली जिसके कवर फोटो में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. इस खबर के मुताबिक राजू दास और तत्कालीन समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच लखनऊ में झड़प हो गई थी.

 

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें 2023 की कई वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. इससे पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है.

खबरों के मुताबिक 15 फरवरी, 2023 को महंत राजू दास एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के ताज होटल पहुंचे थे. स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे. यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसने हाथापाई का रूप ले लिया. दोनों ने एक-दूसरे को इस झड़प का जिम्मेदार बताया. वहीं मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर ये आरोप लगाया कि महंत दास और उनके समर्थकों ने उनके ऊपर तलवार और फरसे से हमला किया.

Advertisement

गौरतलब है कि इस घटना से कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर राजू दास ने मौर्य का सिर काटने पर 21 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी और तल्खियां बढ़ गई थीं. यानी, साफ है कि महंत राजू दास के साथ मारपीट का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि फरवरी 2023 का है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement