
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों बारिश से बुरा हाल हो गया था. साथ ही, खबरों में बताया गया है कि शहर में इतनी तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली कड़की कि रात में लोगों की नींद खुल गई थी.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर लखनऊ का बताकर बिजली कड़कने का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. खास बात ये है कि वीडियो में कई सेकंड तक गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकते नजर आ रही है और आखिर में इस चमक से आसमान में दिल का आकार बनते दिखता है.
वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "लखनऊ में आज तड़के बिजली की कड़कड़ाहट से सहमे लोग। बिजली चमकने का अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हो गया". इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक शायरी लिखकर शेयर किया था. हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा कि ये वीडियो लखनऊ का है.
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई लोग इस वीडियो को लखनऊ का बताकर शेयर कर चुके हैं. लोगों का कहना है कि लखनऊ में ये नजारा 11 सितंबर 2023 को देखने को मिला.
वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है. 'आज तक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो कई महीनों से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका लखनऊ में हाल ही में हुई बारिश और बिजली कड़कने की घटना से कोई संबंध नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ये यूट्यूब और ट्विटर पर मिला. यहां कई लोग इस वीडियो को पहले भी शेयर कर चुके हैं.
यूट्यूब पर एक यूजर ने वीडियो को 16 मार्च 2023 को शेयर किया था. वहीं ट्विटर पर भी मार्च 2023 में इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. "Surfnboy Shorts" नाम के एक विदेशी यूट्यूबर ने भी अपने चैनल पर 30 दिसंबर 2022 को एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने वायरल वीडियो की चर्चा की थी.
हालांकि, हमें ऐसा कोई पोस्ट या रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि वीडियो कहां का है और इसकी पूरी कहानी क्या है. लेकिन ये बात स्पष्ट है कि ये वीडियो कई महीने पुराना है, ना कि हाल फिलहाल का.
क्या एडिटेड है वीडियो?
दो कारणों से ऐसा कहा जा सकता है कि संभवतः ये वीडियो सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. पहला कारण ये है कि सर्च करने के दौरान हमें यूट्यूब पर दो ऐसे वीडियो मिले जिनमें ठीक वैसे ही बिजली की चमक से दिल बनते दिख रहा है जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आता है. दोनों वीडियो में बिजली चमकने का पैटर्न हूबहू वायरल वीडियो जैसा है.
इसके अलावा, वीडियो को अगर ध्यान से सुना और देखा जाए तो इसमें बिजली के कड़कने की आवाज आना और चमकना एकदम साथ में हो रहा है. दोनों का एक साथ होना बहुत मुश्किल है. अमूमन यही दिखता है कि पहले बिजली चमकती है और उसके बाद आवाज आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट की स्पीड ध्वनि की स्पीड से बहुत ज्यादा होती है.