
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 5 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल कानून बन गया है. सरकार का कहना है कि ये कानून, वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करने के मकसद से बनाया गया है. लेकिन, कई मुस्लिम संगठन इस बात से सहमत नहीं हैं और वो इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि वक्फ कानून के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है और उत्तर प्रदेश में मदरसों को सील किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के साथ कुछ अधिकारियों को किसी कैंपस में घुसते हुए देखा जा सकता है. यहां एक ऑफिस बना हुआ है, जिसके गेट पर खड़े किसी बुजुर्ग मुस्लिम से एक अधिकारी बोल रहा है कि मदरसे को सील किया जा रहा है. मुस्लिम शख्स, अधिकारी को कोई दस्तावेज दिखा रहा है. ऑफिस के गेट के ऊपर उर्दु में कुछ लिखा हुआ है.
वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं कि “यूपी में मदरसों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है जिन लोगों को लग रहा था कि Waqf बिल से कुछ नहीं होगा उनके लिए यह वीडियो सबक है”. वक्फ कानून से जोड़ते हुए वीडियो को फेसबुक और एक्स पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.
लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि उत्तराखंड का है. साथ ही, ये वक्फ बिल पास होने से कुछ दिन पहले का है, जब उत्तराखंड में कथित अवैध मदरसों को प्रशासन ने सील किया था.
कैसे पता की सच्चाई?
हमने देखा कि वीडियो में एक पुलिसकर्मी के कंधे पर उत्तराखंड पुलिस का बैज लगा हुआ है. इस आधार पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो 24 मार्च 2025 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां वीडियो के साथ लिखा है कि भगवानपुर तहसील में प्रशासन ने मदरसों की छानबीन की, और जिनका रजिस्ट्रेशन मदरसा बोर्ड में नहीं था उन्हें सील कर दिया गया.
इतनी बात तो यहीं साफ हो गई कि ये वीडियो तब का है जब वक्फ संशोधन बिल संसद से ही पास नहीं हुआ था.

सर्च करने पर हमें सरकार की इस कार्रवाई को लेकर उस वक्त छपी खबरें भी मिलीं. न्यूज नेशन की 24 मार्च की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हरिद्वार और इसके पास भगवानपुर और लक्सर इलाकों में कई मदरसों को सील कर दिया था. खबर के अनुसार, प्रशासन ने तब 110 से ज्यादा मदरसों को अवैध बताते हुए बैन किया था.
उस वक्त डीडी न्यूज उत्तराखंड ने भी इसे लेकर खबर चलाई थी. डीडी की वीडियो रिपोर्ट में उन्हीं अधिकारियों को देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं.
फेसबुक पर हमें इस वीडियो के अलावा और भी मदरसों पर हुई पुलिस कार्रवाई के वीडियो मिले.
खबरों के मुताबिक, अभी वक्फ संशोधन पर कानून बनाया गया है. देश में ये लागू तब होगा जब सरकार इसको लागू करने की तारीख एक नोटिफिकेशन के जरिए जारी करेगी.
साफ है, वायरल हो रहे वीडियो का वक्फ कानून से कोई लेना देना नहीं है.