scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बंगाल में देवी की मूर्ति में लगी आग, सोशल मीडिया ने दिया सांप्रदायिक रंग

इसके पहले मुर्शिदाबाद पुलिस ने अर्जुन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए मुर्शिदाबाद के आलमपुर गांव में स्थित इस मंदिर समिति की ओर से जारी एक बयान शेयर किया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुस्लिम गुंडों ने एक देवी मंदिर में काली मां की मूर्ति को आग लगा दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मंदिर समिति और पुलिस दोनों ने ही इस घटना के सांप्रदायिक होने से इनकार किया है. मंदिर समिति का कहना आग शायद दुर्घटनावश लगी है.

सोशल मीडिया पर काली मां की एक जली हुई मूर्ति की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में इस कृत्य के पी​छे मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों का हाथ है.

Advertisement

बीजेपी सांसद अर्जुन ​सिंह ने ये तस्वीरें ​ट्वीट करते हुए लिखा है, “दीदी की जिहादी राजनीति अब हिंदू धर्म और संस्कृति को नष्ट करने पर तुली है. देखिए कैसे एक धार्मिक समूह ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में एक मंदिर पर हमला करके उसे नष्ट किया और मां काली की मूर्ति को जला दिया. शर्मनाक.”

इंडिया टुडे से बात करते हुए मंदिर के अधिकारियों ने इस घटना के सांप्रदायिक होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वे अभी तक इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि आग कैसे लगी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सीधा आरोप लगाया है. सांसद अर्जुन सिंह के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

इंडिया टुडे से बात करते हुए मंदिर समिति के सचिव सुखदेव बाजपेयी ने कहा, “मंदिर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं. ज्यादातर संभावना है कि देवी काली की मूर्ति में दुर्घटनावश आग लग गई. हमने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है क्योंकि हम झूठा शक नहीं करना चाहते.”

Advertisement

इसके पहले मुर्शिदाबाद पुलिस ने अर्जुन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए मुर्शिदाबाद के आलमपुर गांव में स्थित इस मंदिर समिति की ओर से जारी एक बयान शेयर किया.

इस बयान में कहा गया है, “31 अगस्त की रात में काली मां की मूर्ति में आग लग गई. इस इलाके में हिंदू और मुसलमानों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. हमें नहीं लगता कि ये घटना मजहबी नफरत का नतीजा हो सकती है. न तो मंदिर में कोई तोड़फोड़ हुई है, न कोई चीज चोरी हुई है. लेकिन कुछ लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. हम आप सभी से अपील करते हैं कि शांति भंग न करें. प्रशासन हमारी मदद कर रहा है.”

इस बयान को शेयर करते हुए मुर्शिदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, “जैसा कि मंदिर समिति का कहना है, ये आग एक दुर्घटना थी. मंदिर के अधिकारी जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन सहयोग कर रहा है.” पश्चिम बंगाल पुलिस ने अर्जुन सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया और लिखा, “कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कृपया भ्रामक, भड़काऊ और शरारती पोस्ट न फैलाएं.”

मंदिर समिति के अधिकारी और पुलिस दोनों ही इस घटना के सांप्रदायिक होने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में ये निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि सोशल मीडिया पर मुसलमानों द्वारा काली की मूर्ति में आग लगाने का जो दावा किया जा रहा है, वह सही नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement