scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 15 साल के बच्चे ने अपने ही घर का क्यों कर दिया सत्यानाश? वजह वीडियो गेम नहीं कुछ और है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एक 15 साल के लड़के ने अपने घर में तोड़फोड़ कर दी क्योंकि उसके मां-बाप उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोक रहे थे. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “15 साल के लड़के ने पूरा घर तहस नहस कर दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 15 साल के लड़के ने अपने घर में तोड़फोड़ कर सब सामान बर्बाद कर दिया क्योंकि उसके मां-बाप उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोक रहे थे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है जहां 2022 में एक 15 साल के मानसिक रूप से बीमार लड़के ने अपने घर में तोड़फोड़ की थी. मामले का मोबाइल या गेमिंग से कोई लेना-देना नहीं था.

प्रयागराज से फरवरी 2024 में खबर आई थी कि एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी, और वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लगने की वजह से डांटती थीं. ऐसा ही एक मामला जून 2022 में लखनऊ से सामने आया था जहां एक 16 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोके जाने को लेकर अपनी मां को गोली मार दी थी.

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एक 15 साल के लड़के ने अपने घर में तोड़फोड़ कर दी क्योंकि उसके मां-बाप उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोक रहे थे. 

वीडियो किसी घर के अंदर का है जो तहस-नहस हो चुका है. घर की खिड़की, दीवार पर लगा शीशा, दरवाजे, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप के साथ तोड़फोड़ की गई है. यहां तक कि टॉयलेट में लगा कमोड और पत्थर का प्लेटफॉर्म भी टूटा हुआ है. घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा है. वीडियो को कोई महिला रोते हुए शूट कर रही है.

वीडियो में पीछे एक आदमी की आवाज आ रही है जो ये बता रहा है कि कैसे 15 साल के लड़के ने अपने घर में ये सब किया और उसके मां बाप को डर है कि कहीं वो उन पर हमला न कर दे. आखिर में ये आदमी सामने आता है और बताता है कि कैसे बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन घर में हत्या का कारण बन सकता है.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “15 साल के लड़के ने पूरा घर तहस नहस कर दिया है, विशेष कारण: मोबाईल पर गेम खेलना मां बाप द्वारा मना किया तो ये हाल कर दिया है लाखों का नुक़सान। कृपया अपने बच्चों एक चाटा मारो बचपन से ही ओर मोबाइल छीन लिया जाए ओर उनसे घर का काम करवाना चाहिए। नहीं भविष्य आप देखेंगे।”

इस कैप्शन के साथ वीडियो को एक्स और फेसबुक पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है जहां 2022 में एक 15 साल के मानसिक रूप से बीमार लड़के ने अपने घर में तोड़फोड़ की थी. मामले का मोबाइल फोन या गेमिंग से कोई लेना-देना नहीं था.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल दावे को कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “Trick Daddy” नाम के एक फेसबुक पेज पर इसके बारे में जानकारी मिली. यहां 18 सितंबर 2022 को अपलोड किए गए एक व्लॉग में बताया गया है कि घर के वीडियो को ये कह कर शेयर किया जा रहा है कि ये तोड़फोड़ एक 12 साल के लड़के ने मचाई क्योंकि उसकी मां ने उससे उसका फोन छीन लिया.

Advertisement

Trick Daddy वाले वीडियो के अनुसार, इस दावे के वायरल हो जाने के बाद लड़के की मां ने एक वीडियो जारी करते हुए इसका खंडन किया था. महिला का कहना था कि उनका बेटा 12 नहीं बल्कि 15 साल का है. महिला के मुताबिक, उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिस वजह से उसने ऐसा किया. हमें एक्स पर मौजूद इस महिला का एक और वीडियो मिला जिसमें वो अपने घर को दिखाकर बता रही हैं कि उनके बेटे ने घर में जो तोड़फोड़ मचाई उसका मोबाइल फोन से कोई लेना-देना नहीं है.

साथ ही वो कह रही हैं कि उनका लड़का हट्टा कट्टा है जिस वजह से वो उसे रोक नहीं पाईं. महिला का ये भी कहना था कि ये वीडियो उन्होंने अपनी एक दोस्त को भेजा था जिसने इसे और लोगों के साथ शेयर कर दिया. इस वीडियो में 20 सेकंड के बाद वही तहस नहस हो चुका घर देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा है.

 

“Trick Daddy” वाले वीडियो में ये भी बताया गया है कि महिला की ऐनी फ्रैंको नाम की एक दोस्त ने उनकी मदद के लिए gofundme.com पर पैसे जुटाए थे. gofundme.com एक फंडरेजिंग संस्था है जिसकी वेबसाइट पर जरूरतमंदों के लिए जनता के डोनेशन से पैसा इकट्ठा किया जाता है.

Advertisement

इसका लिंक ऐनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया था. ऐनी ने gofundme.com पर विस्तार से बताया है कि उनकी दोस्त के साथ क्या हुआ.

उन्होंने मदद की अपील करते हुए लिखा है कि “मेरी दोस्त Charmaine Yarde फ्लोरिडा में रहती हैं और इस समय बड़ी समस्या में हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस वजह से लड़के ने एक दिन आपा खो दिया और उनके घर में तोड़फोड़ मचा दी. इस तोड़फोड़ में महिला की कड़ी मेहनत से खरीदा गया सामान बर्बाद हो गया. अपार्टमेंट को भी काफी नुकसान पहुंचा. लड़के ने महिला पर भी हमला किया. इसे देखते हुए महिला की मदद करें.”

इस जानकारी के साथ ऐनी ने अपनी दोस्त के बर्बाद हुए घर की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. ये तस्वीरें वायरल वीडियो से ही निकाली गई हैं. ऐनी ने भी कहीं पर ये नहीं लिखा कि लड़के ने ऐसा मोबाइल छीने जाने की वजह से किया.

हमने इस मामले को लेकर पीड़ित महिला से भी सोशल मीडिया और ईमेल के जरिये संपर्क किया है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.

इस तरह से ये बात साफ हो जाती है कि वायरल पोस्ट में बताई जा रही बात पूरी तरह सही नहीं है. इस घर में एक 15 साल के लड़के ने ही तोड़फोड़ मचाई थी. लेकिन इसकी वजह फोन नहीं बल्कि लड़के की दिमागी हालत थी.

Advertisement

इसके अलावा, वायरल वीडियो में जिस आदमी की पीछे से आवाज आ रही है उसका नाम नितिन शुक्ला है. नितिन, एक फेसबुक पेज चलाते हैं जहां उन्होंने 18 सितंबर 2022 को एक लाइव किया था. एक घंटे चालीस मिनट लंबे लाइव में नितिन ने इस वीडियो के बारे में बताया था. और ये दावा किया था जो पूरा सच नहीं है. इस फेसबुक लाइव के वीडियो में वायरल वीडियो 52:36 के बाद देखा जा सकता है. 

हालांकि डॉक्टर्स की मानें तो बच्चों में मोबाइल या वीडियो गेम की लत वाकई एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रचना के सिंह के हवाले से बताया गया है कि अगर ध्यान नहीं दिया गया तो मोबाइल और वीडियो गेम्स की लत बच्चे के मानसिक विकास पर गलत असर डाल सकती है. इसका असर उनकी पढ़ाई और नींद पर भी पड़ सकता है. बच्चों को गुस्सा आने की समस्या हो सकती है. गेम्स की वजह से उन्हें अपने जरूरी काम टालने की आदत लग सकती है. डॉक्टर्स का कहना है कि मां-बाप को अपने बच्चे के स्क्रीन टाइम पर नजर रखनी चाहिए और इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चा मोबाइल पर क्या देख रहा है. 
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement