एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है जिसमें लंदन स्थित "चायवाला" नाम की एक दुकान के बोर्ड पर पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनन्दन की फोटो देखने को मिल रही है.
भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान अपनी बहादुरी के लिए मशहूर हो गए हैं. पाकिस्तान में दो दिन हिरासत में रहने के बाद, जब से वो भारत लौटे हैं, उनके नाम के साथ झूठी ख़बरों की मानो बौछार लग गई. वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि पूर्वी लंदन के वाल्थमस्टोव में एक कैफे में ये तस्वीर लगाई गई है."ब्रिटेन में मोदी के एक प्रशंसक ने अपनी कॉफीशॉप का नाम 'चायवाला' रखा है और उसे विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ चार चांद लगा दिए. साभार", इस शीर्षक के साथ फेसबुक पर यूजर्स ने इसे पोस्ट किया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल फोटो के साथ सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ की गई है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखने के लिए यहां क्लिक करें
नलिनी सिंह नाम की एक यूज़र ने इस फोटो को फेसबुक के एक सार्वजनिक ग्रुप “We Support Narendra Modi ” में बुधवार को शेयर किया. खबर छपने से पहले इस फोटो पर 13000 लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और लगभग 1600 से ज्यादा लोगों ने इस शेयर भी किया.
इस फोटो ने ट्विटर पर भी धूम मचाई. पोस्ट के साथ जुड़े शब्दों को ट्विटर सर्च में खोजने से पता चलता है कि ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस फोटो को शेयर किया. ट्विटर पर इस फोटो के सर्च रिजल्ट्स आप इस लिंक पर देख सकते हैं.
#WgCdrAbhinandan in UK.
‘chaiiwala’, Walthamstow, London, UK pic.twitter.com/2FvgDLMiSf
— 🇮🇳 💥चिंतन शिविर ✨ 🇮🇳 (@chintan_shivir) March 6, 2019
लंदन में इस दुकान की हालिया तस्वीरें खोजते हुए हमें हूबहू फोटो मिल गई जिसे ट्रेवल रिव्यू वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर पर एक यूज़र ने मई 2018 में पोस्ट किया था. इस फोटो में अभिनन्दन की तस्वीर नहीं थी.
फोटो की बारीकियों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यही वह फोटो है जिसपर अभिनन्दन के स्केच को जड़ दिया गया है. दोनों फोटो में वही ग्राहक हैं जिन्होंने हू-ब-हू वही कपड़े पहने हैं (फोटो देखें). दोनों फोटो में एक ग्राहक खड़े होते हुए दिख रहे हैं जिन्होंने सफ़ेद रंग के जूते पहने हुए हैं और एक ग्राहक काउंटर के पास खड़े दिखाई पड़ रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल फोटो के साथ सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ की गई है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने मामले की और पड़ताल करने के लिए खुद “चायवाला’’ से लंदन में संपर्क किया और इस फोटो के बारे में पूछताछ की. उन्होंने जवाब में पूरी सच्चाई उजागर कर दी और हमें एक वीडियो भेजा. चायवाला ने साफ किया कि उन्होंने अभिनन्दन का कोई फोटो नहीं डाला.
वीडियो में अंग्रेजी में बोला गया, "हेलो! मैं चायवाला से हूं. अभी लंदन में 6 मार्च 2019 की शाम के 3.30 बज रहे हैं और हम आप सबको यह सूचित करना चाहेंगे कि हमने अपनी दुकान के बाहर कोई भी ऐसी फोटो नहीं लगाई है जैसा दावा किया जा रहा है, चायवाला की इसमें कोई भागीदारी नहीं है. आप सबको अमन और प्यार.”
विंग कमांडर अभिनन्दन ने हाल ही में पाकिस्तान के F-16 विमान को तबाह कर देशभर में मिसाल कायम की थी.