रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसी बीच 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि ये दिल्ली की नव निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं. वीडियो पर लिखा है- 'रेखा रॉक्ड, पब्लिक शॉक्ड'. काफी सारे लोग इस वीडियो पर भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो वाली महिला का पता लगाने के लिए इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें संगीता मिश्रा नाम की महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो मिला. यहां इसे 17 फरवरी को पोस्ट किया गया था.
संगीता मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर डांस के और भी कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. हमने इस बारे में और जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
हरियाणा के जींद जिले में जन्मीं रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी मार्लेना इस पद पर रह चुकी हैं. रेखा ने हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोट से हराया था.