कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें दिग्विजय, अपने सुरक्षाकर्मियों से, उनसे मिलने आई एक महिला को भगाने का आदेश देते दिखते हैं. वो कहते हैं, “ये औरत पागल है, बाहर निकालो इसको..”
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये महिला उनसे वो 8,500 रुपये मांगने आई थीं जिसका वादा कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “जब एक महिला कांग्रेस MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास राहुल गांधी के गारंटी कार्ड के खटाखट खटाखट वाले 8500 रू लेने पहुंच गई तो देखो उन्होंने महिला से क्या बर्ताव किया”. वीडियो को इसी तरह के कैप्शंस के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि अगर उसकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक अकाउंट में 8,500 रुपये हर महीने आएंगे. चुनावी नतीजों के अगले दिन लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों महिलाएं एक पर्चा लेकर ये रकम लेने पहुंच गई थीं. पर्चे में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे लिखे थे. कुछ महिलाओं का दावा था कि ये डॉक्यूमेंट असल में एक ‘गारंटी कार्ड’ है, जो उन्हें कांग्रेस की ओर से दिया गया है.
दिग्विजय सिंह का वीडियो शेयर करने वाले लोग इसी कथित ‘गारंटी कार्ड’ की बात कर रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का कांग्रेस के, महिलाओं को 8,500 रुपये देने के वादे से कुछ लेना-देना नहीं है. ये फरवरी 2024 का वीडियो है, जब दिग्विजय सिंह ने अपने सुरक्षाकर्मियों से, उनसे मिलने आई एक कांग्रेस नेता को भगाने के लिए कहा था.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो पर “ the_madhya_pradeshmp” लिखा देखा जा सकता है. खोजने पर हमें इस नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जिस पर वायरल वीडियो 21 फरवरी, 2024 को पोस्ट किया गया था. यहां इसके साथ लिखा है, “महिला कार्यकर्ता को दिग्विजय सिंह ने धक्के मारकर करवा दिया बाहर!”
इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले का है.
कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी फरवरी 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. न्यूज 18 की 21 फरवरी, 2024 की खबर के अनुसार दिग्विजय सिंह द्वारा महिला को भगाए जाने वाली घटना 21 फरवरी, 2024 को ग्वालियर में हुई थी.
अमर उजाला की खबर के अनुसार इस दिन दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करने ग्वालियर के सेंट्रल पार्क होटल पहुंचे थे. इसके बाद जब वो भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा से बात कर रहे थे तब ये महिला वहां आ गईं जिन्हें हटाने के लिए दिग्विजय ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा. इस दौरान दिग्विजय ने कहा था, “ये औरत पागल है, बाहर निकालो इसको..”
ये महिला गुना जिले की कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. लीना शर्मा थीं. लीना ने घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो दिग्विजय सिंह से वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने गई थीं. महिला ने ये भी कहा था कि वो दिग्विजय सिंह के लिए छोटी बच्ची जैसी हैं, लेकिन उनके ( दिग्विजय के ) गार्ड परेशान करते रहते हैं.”
इस घटना से संबंधित “एमपी तक” की वीडियो रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है.
दिग्विजय सिंह के इस व्यवहार की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.
साफ है कि वायरल वीडियो में दिग्विजय सिंह के सुरक्षाकर्मियों द्वारा भगाई जा रही महिला उनसे 8,500 रुपये मांगने नहीं आई थीं. ये वीडियो फरवरी 2024 का है और ये महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हैं.