scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी से नाराज दिख रही बूढ़ी महिला का ये वीडियो अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का नहीं है

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को होने वाले उपचुनाव ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. भाजपा और समाजवादी पार्टी, दोनों ही पार्टियां इस सीट पर जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इस बीच एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में नाराज जनता बीजेपी का नाम तक सुनना नहीं चाहती.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये सितंबर 2021 का सीतापुर के बिसवां इलाके का वीडियो है.

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी, मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि सीएम योगी अयोध्या और मिल्कीपुर का दौरा कर रहे हैं, और 11 जनवरी को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने अयोध्या में तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ किया है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, अपने बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर की कमान थमाना चाहते हैं. मिल्कीपुर सीट, अयोध्या जिले में आती है.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी महिला का वीडियो काफी वायरल हो गया है, जो वोट मांगने आए एक नेता को कह रही हैं, “मोदी वाले न वोट मांगे आयो हमरे द्वारे”. ये सुनकर नेता जवाब देते हैं कि वो मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से हैं. इसके बाद महिला चुनाव में बेईमानी का दावा करते हुए कहती हैं कि वोट किसी और को पड़ता है, मशीन से पर्ची कोई और निकलती है, जिसके बाद नेता आश्वासन देते हुए उनसे साइकिल निशान पर बटन दबाने की अपील करते हैं. 

लोगों की मानें तो बीजेपी से अपनी नाराजगी बयान करती बूढ़ी महिला का ये वीडियो मिल्कीपुर का है. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हां तो बताना ये था, मिल्कीपुर में चुनाव से पहले ही परिणाम आ गया है. मिल्कीपुर की जनता भाजपा के किसी नेता का नाम सुनना भी नहीं चाहती. गरीबों की एक ही उम्मीद साइकिल चुनाव चिह्न और नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है, न ही इसका मिल्कीपुर से कोई लेना-देना है. ये सितंबर 2021 का सीतापुर के बिसवां इलाके का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो वाले X पोस्ट के जवाब में एक व्यक्ति ने लिखा है, “यह वीडियो मेरी विधान सभा बिसवां का है. 2022 विधानसभा चुनाव का वीडियो है. इसमें जो वोट मांग रहे हैं वह अफजाल कौसर जी हैं जो 2022 में सपा के प्रत्याशी थे.”

इस क्लू की मदद से हमें ये वीडियो 4 सितंबर 2021 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां इसे ‘अफजाल कौसर सपा प्रत्याशी 149 वि.स. बिसवां’ नाम के एक पेज ने शेयर किया था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो साल 2021 का है, हाल फिलहाल का नहीं. 

दरअसल, सपा नेता अफजाल कौसर ने ये वीडियो 3 सितंबर 2021 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वायरल हो गया. बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें सीतापुर जिले की बिसवां सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल को मैदान में उतारा था. लेकिन, बीजेपी के निर्मल वर्मा ने अफजाल कौसर को 10478 वोटों से हरा दिया था. 

Advertisement

इसके बाद हमने अफजाल कौसर से संपर्क किया. उन्होंने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो बिसवां विधानसभा क्षेत्र के दाउदपुर गांव का है. ये बूढ़ी महिला उसी गांव की निवासी हैं और वहां लगे बाजार में जब अफजाल बतौर सपा प्रत्याशी वोट की अपील करने गए थे, तब उन्हें ये महिला मिली थीं.

साफ है, वायरल हो रहे वीडियो का आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement