scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: योगी आदित्यनाथ ने नहीं कहा 'बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे', ये ट्वीट फर्जी है

विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी के दो नारे, 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' - प्रचार में खूब इस्तेमाल हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है, "बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे! एक रहोगे तो कश्मीर की तरह काटोगे! दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा है कि बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे और एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये ट्वीट फर्जी है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी के दो नारे, 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' - प्रचार में खूब इस्तेमाल हो रहे हैं. इन नारों को योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के स्टार प्रचारक अपनी चुनावी रैलियों में धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है, "बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे! एक रहोगे तो कश्मीर की तरह काटोगे! अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है!" इस पर योगी की फोटो लगी है. दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही.

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, "बाबा तो हर एक बाल पर छक्का मार के भारतद्रोहियों का लंका दहन कर रहे है."

 

वायरल पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कई लोग इसे सचमुच यूपी के मुख्यमंत्री का बयान मान रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रहा एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है. योगी आदित्यनाथ ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल हो रहा एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट 12 नवंबर का है. लिहाजा, हमने योगी आदित्यनाथ के 12 नवंबर के सारे पोस्ट देखे. वो “बटोगे तो कटोगे” की बात तो अपनी रैलियों में लगातार कर रहे हैं, लेकिन हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला जिसमें वो “तय कर लो कटना है! या फिर काटना है " - कह रहे हों.

हमें वे बैक मशीन या archive.is जैसी वेबसाइट्स पर भी ऐसे किसी ट्वीट का सबूत नहीं मिला.

योगी आदित्यनाथ अगर मौजूदा चुनावी माहौल में इस तरह का कोई विवादास्पद बयान देते, तो न सिर्फ इसको लेकर बवाल होता बल्कि विपक्षी नेता इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी जरूर  करते. लेकिन हमें ऐसी भी कोई खबर नहीं मिली.

'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भी हो रहा है विवाद 

बीजेपी के नेता विपक्ष के विरोध और शिकायत को नजरअंदाज करके, अपने वोट बैंक को एकजुट करने के लिए 'बंटेंगे तो कटेंगे' की बात लगातार कर रहे हैं. यहां तक कि महाराष्ट्र में बीजेपी के अपने गठबंधन महायुति के कुछ प्रमुख नेता भी ऐसे नारों पर विरोध जता चुके हैं. जैसे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि इस तरह की बातें नॉर्थ में होती होंगी पर महाराष्ट्र में ये नहीं चलेगा. खुद बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने भी कहा है कि महाराष्ट्र को इस नारे की जरूरत नहीं है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement