सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विदेशी युवक भारत का राष्ट्रगान (जन गण मन) गा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवा दी है, जिसके चलते भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए अमेरिका के छात्रों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.
प्रोफेसर मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी इस वीडियो रीट्वीट किया है.
यह वीडियो फेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ वायरल है.Very very moving.
Brought tears to my eyes.
Confirms my belief, 21st Century belongs to India provided it works towards #ResurgenceOfSanatanDharma https://t.co/Fy6F3SNzm6
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) April 24, 2020
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन साल पुराना है. यह वीडियो यूट्यूबर अनीषा दीक्षित ने 12 अगस्त 2017 को अपलोड किया था. गौर करने वाली बात यह है कि अनीषा खुद भी इस वीडियो में नजर आती हैं.
वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह वीडियो भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड किया गया था और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.