सोशल मीडिया पर कुछ लोग यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए दो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. पहली तस्वीर में बाइक चला रहे एक आदमी के कंधों पर एक दूसरे आदमी को बैठे देखा जा सकता है जो एक हाथ में पिस्तौल पकड़े है और दूसरे हाथ से सिगरेट पी रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों युवक हाथ जोड़े जमीन पर बैठे दिख रहे हैं.
पोस्ट में यह बताने की कोशिश की गई है कि सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवकों को यूपी पुलिस ने धर दबोचा. यूपी पुलिस से जोड़ते हुए एक ट्विटर यूजर ने पहली तस्वीर के ऊपर 'एक्शन' लिखा है और दूसरी के ऊपर 'रिएक्शन'.
हमारी जांच में सामने आया कि इन तस्वीरों का यूपी से कोई लेना-देना नहीं है. यह गुजरात के सूरत की हालिया घटना है जिसमें इन दोनों युवकों का स्टंट का वीडियो वायरल जाने के बाद इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
"दैनिक भास्कर" की खबर के अनुसार, ये दोनों युवक सूरत के छपराभाठा इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने देर रात बाइक पर हाथ में पिस्तौल लेकर सिगरेट पीते हुए स्टंट किया था. बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो सूरत की अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों ने अपनी गलती कबूलते हुए माफी मांगी.
குஜராத் : சூரத் நகரில் கையில் துப்பாக்கி ஏந்தி பைக்கில் சுற்றிய இருவர் கைது pic.twitter.com/ede8RB4wAI
— DON Updates (@DonUpdates_in) January 2, 2022
खबर में बताया गया है कि इन युवकों का नाम नागाजन हरिदास आडेधरा और भरत प्रवीण गढवी है. वीडियो मे जो पिस्तौल दिख रही है वह असल में एक लाइटर है. वीडियो 13 और 14 दिसंबर की रात को सूरत के श्रीराम चार रास्ते से छपराभाठा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनाया गया था.
इस वाक्ये पर 'वनइंडिया' और "ईटीवी भारत" ने भी खबरें छापी हैं. गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष सांघवी ने भी इस घटना को लेकर 2 जनवरी को एक ट्वीट किया था. यहां यह साबित हो जाता है कि गुजरात के मामले को उत्तर प्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.