scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शिवलिंग पर बीयर चढ़ाते ये युवक मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो युवक एक शिवलिंग पर बीयर डालते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो चंडीगढ़ का है जहां दो मुस्लिम युवकों ने शिवलिंग पर बीयर डाल दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस मामले के दोनों आरोपी हिंदू हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जंगल की आग की तरह वायरल हो गया है. इसमें दो युवक किसी संकरी नदी के किनारे एक शिवलिंग पर बीयर डाल रहे हैं. साथ-साथ बीयर पीते भी जा रहे हैं. बैकग्राउंड में एक भजन बज रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवक मुस्लिम हैं.

एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काया जा रहा है, यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संबिधान का रोना रोयेंगे लोग चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा यह.”
 

 

 

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी जांच में पाया कि शिवलिंग पर बीयर डालने की इस हालिया घटना के दोनों आरोपी हिंदू हैं. इनका नाम दिनेश और नरेश है. आईटी पार्क, चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ रोहिताश यादव ने 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें इस मामले से जुड़ी 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट मिली. ​रिपोर्ट में साफ लिखा है कि इस मामले के आरोपी दिनेश कुमार और नरेश कुमार चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके की न्यू इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

 

इस रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो दिनेश के फोन से बनाया गया था. कुछ दिन पहले दोनों घग्गर नदी के किनारे घूमने-फिरने गए थे. वहां उन्हें एक खंडित शिवलिंग दिखा तो वे बीयर लेकर मौजमस्ती करने लगे. वहीं मौजूद एक बच्चे से उन्होंने इस सारे मामले का वीडियो बनवा लिया.
 

हमें इस घटना से जुड़ी और भी कई रिपोर्ट मिलीं. सभी जगह इनका नाम दिनेश और नरेश ही लिखा है. नाम से ही पता लग रहा है कि ये हिंदू हैं.

क्या बोली पुलिस

इस मामले के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ रोहिताश यादव से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस घटना के आरोपियों के मुस्लिम होने की बात सिर्फ एक अफवाह है. दोनों ही आरोपी हिंदू हैं. जाहिर है, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने के वीडियो को जानबूझकर सांप्रदायिक एंगल के साथ पेश किया जा रहा है. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement