scorecardresearch
 

अपना खून वापस पी जाने वाला ब्लड डोनर, उड़ने वाली चुड़ैल... कुछ ऐसे थे 2022 की 'अतरंगी फर्जी खबरों' के किरदार

2022 में हमने कई अजीबो-गरीब फर्जी खबरों का भी फैक्ट चेक किया. ये ऐसी झूठी खबरें थीं जिनमें वर्ल्ड लीडर्स थे, उड़ने वाली चुड़ैल थी और अपना ही खून पी लेने वाला एक शख्स था. ऐसी ही कुछ अनोखी खबरों पर डालते हैं एक नजर.

Advertisement
X
2022 में वायरल हुई फर्जी खबरों फैक्ट चेक किया गया
2022 में वायरल हुई फर्जी खबरों फैक्ट चेक किया गया

‘फैक्ट चेक’ लफ्ज सुनते ही आप फेक न्यूज की सच्चाई बताने वाली एक गंभीर किस्म की खबर की उम्मीद करते होंगे. लेकिन 2022 में हमने कई अजीबो-गरीब फर्जी खबरों का भी फैक्ट चेक किया. ये ऐसी झूठी खबरें थीं जिनमें वर्ल्ड लीडर्स थे, उड़ने वाली चुड़ैल थी और अपना ही खून पी लेने वाला एक शख्स था. ऐसी ही कुछ अनोखी खबरों पर डालते हैं एक नजर.

Advertisement

ये कैसी मुलाकात!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का हालिया अमेरिका दौरा जियोपॉलिटिकल लिहाज से बेहद अहम था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीबो-गरीब तस्वीर वायरल हो गई. इसमें बाइडेन, कथित तौर पर जेलेंस्की के पिछवाड़े पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे थे. जाहिर है, ये एक फर्जी तस्वीर थी जिसे एडिटिंग के जरिए बनाया किया गया था.

एक शख्स जो पी गया अपना ही खून

बीते साल एक फेक न्यूज ऐसी भी फैली जिसमें कहा गया था कि रक्तदान के बाद जब एक शख्स को खाने के लिए बिस्किट नहीं दिए गए तो वो दान किए गए अपने रक्त को वापस पी गया. ये घटना सच नहीं बल्कि एक व्यंगकार की कपोल-कल्पना थी.

पत्नी के पैर को समझ बैठा सांप

Advertisement

पत्नियों के फैशन को लेकर अक्सर लतीफे बनाए जाते हैं. लेकिन एक फर्जी खबर ऐसी फैली जिसके मुताबिक एक पत्नी को अपने फैशन की कीमत, पति हाथों अपनी टांग तुड़वाकर चुकानी पड़ी. क्योंकि उसके पति ने उसकी टांगों को ही सांप समझ लिया था. जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

आखिर कहां की थी वो चुड़ैल

रात के अंधेरे में खिड़की के बाहर अजीब तरह की आवाज निकालती एक उड़ती हुई चुड़ैल का वीडियो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों का बताकर वायरल हुआ. इस चुड़ैल के कथित वीडियो को भारत के यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के अलावा पाकिस्तान के शहर कराची, कोलंबिया, नाइजीरिया, मलेशिया और फिलीपींस जैसे देशों का भी बताया गया. लेकिन हकीकत में ये CGI के जरिए बनाया गया एक कृत्रिम वीडियो था. इसे सिर्फ मजे के लिए बनाया गया था.

पत्नी के साथ ऐसी क्रूरता!  

अगर आपको बताया जाए कि कतर के एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को सजा देने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को गोंद से चिपकाकर बंद कर दिया तो आपका दिल भर आएगा. जब ये खबर वायरल हुई, तो कई लोग इसे सच समझ बैठे. लेकिन, हकीकत ये थी कि ये सिर्फ एक व्यंग था जिसे कई लोगों ने सच्ची खबर समझ लिया.

Advertisement

कनाडाई पीएम के अतरंगी मोजे

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं और फेक न्यूज फैलाने वालों ने उनके मोजों को ही टारगेट बना दिया. उनके मोजों पर मौजूद बत्तखों के प्रिंट को एडिटिंग के जरिए पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में तब्दील कर वायरल कर दिया गया.  

इस किस्म की अनोखी फर्जी खबरों ने लोगों को भ्रमित तो किया ही, साथ-साथ खूब हैरान भी किया.

Advertisement
Advertisement