scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मोरबी हादसे के बाद लोगों को बचाने पानी में उतरे बीजेपी नेता का वीडियो कांग्रेस विधायक की ‘नौटंकी’ बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद कांग्रेस के विधायक ब्रिजेश मेरजा ने ट्यूब के सहारे पानी में उतकर लोगों को बचाने की नौटंकी की थी. जहां वो पानी में उतरे थे वहां पानी का स्तर घुटनों तक ही था. इस दावे की सच्चाई कुछ और है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद कांग्रेस के विधायक ब्रिजेश मेरजा ने ट्यूब के सहारे पानी में उतकर लोगों को बचाने की नौटंकी की थी. जहां वो पानी में उतरे थे वहां पानी का स्तर घुटनों तक ही था.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स मेरजा नहीं बल्कि पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया है. मेरजा 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब राज्य सरकार में मंत्री हैं.

गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुर्घटना के चलते 140 से ज्यादा  जानें जा चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े ऐसे तमाम वीडियो सामने रहे हैं जिनको लेकर कई तरह की सच्ची-झूठी बातें कहा जा रही हैं. 

Advertisement

इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्यूब से सहारे पानी में उतरकर लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है.

कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इस शख्स को मोरबी से कांग्रेस का विधायक बताकर तंज कस रहे हैं क्योंकि वीडियो में दिख रहे इस शख्स के नजदीक ही कुछ और लोग भी खड़े हैं और पानी का स्तर उनके घुटनों तक ही है. 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये मोरबी के कांग्रेसी विधायक ब्रिजेश मेरजा ने नौटंकी की सारी हदें पार कर दी, दुर्घटना के बाद घुटने भर पानी में तैर-तैर कर राहत कार्य किया. बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था. हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा.'   

Advertisement

अमेरिका   

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ब्रिजेश मेरजा नहीं बल्कि पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया हैं. मेरजा इस वक्त बीजेपी के विधायक और गुजरात सरकार के राज्य मंत्री हैं. पिछले कई सालों से मोरबी विधानसभा सीट पर इन दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला रहा है.    

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें ‘न्यूज नेशन’ की 31 अक्टूबर, 2022 की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक मोरबी पुल हादसे के बाद वहां मौजूद पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया लोगों को बचाने के लिए ट्यूब के सहारे पानी उतर गए थे. इसके अलावा ‘टीवी9 गुजराती’ के इंस्टाग्राम पेज पर भी हमें यही वीडियो मिला. 31 अक्टूबर को अपलोड हुए इस वीडियो के साथ भी पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया के पानी में कूदने की जानकारी दी गई है.    

खोजने पर हमें कांतिलाल अमृतिया नाम के नॉन-वेरिफाइड ट्विटर अकांउट पर भी ये वीडियो मिल गया.    

साफ है, मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया के वीडियो को मोरबी के मौजूदा विधायक ब्रिजेश मेरजा का बताकर वायरल किया जा रहा है.   

कौन हैं कांतिलाल अमृतिया?   

कांतिलाल मोरबी विधानसभा के पुराने नेता हैं और 1995 से लेकर 2017 तक पांच बार इस सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं.   

Advertisement

इस सीट पर कांतिलाल को राजनीतिक टक्कर उन्हीं ब्रिजेश मेरजा से मिलती रही है जिनके नाम से कांतिलाल का वीडियो अब वायरल हो रहा है.   

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांतिलाल, कांग्रेस उम्मीदवार ब्रिजेश मेरजा को कांटे की टक्कर में तकरीबन 2000 वोटों से हराकर विधायक बने थे.   

मेरजा ने इस हार का बदला साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लिया और कांतिलाल को करीब चार हजार वोटों से मात देकर जीत हासिल की.   

पाला बदलकर मंत्री बने ब्रिजेश मेरजा

कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा ने साल 2020 में पाला बदला और मोरबी विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव में मेरजा ने एक बार फिर मोरबी विधानसभा से जीत हासिल. साल 2021 में वो बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री बन गए.   

गुजरात मे अब इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस खबर के लिखे जाने तक बीजेपी ने मोरबी से अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान नहीं किया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement