क्या किसान आंदोलन में मुसलमान पगड़ी बांध कर सिख किसान होने का ढोंग कर रहे हैं? 13 फरवरी से जारी किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें एक शख्स को उसकी इस्लामिक टोपी उतार कर सिख पगड़ी पहनाई जा रही है. वीडियो शेयर कर रहे लोगों का दावा है कि ये किसान आंदोलन का वीडियो है जहां लोग अपनी पहचान बदल कर आ रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "शूटिंग के दौरान सेट पे जाने से पहले सब कलाकार तैयार हो रहे हैं!! पर इनको कोई हिंदू कलाकार नहीं मिल रहा क्या जो इन रोहिंग्या कलाकारों को पग पहनानी पड़ रही है ?? सब के सब एंटीनेशनल भरे पड़े हैं इस फर्जी किसान आंदोलन में."
इस वीडियो को एक्स पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पगड़ी बंधवाते मुसलमानों का ये वीडियो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास का है. इसका हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है.
कैसे पता चली सच्चाई?
हमने सबसे पहले वायरल वीडियो पर लिखे शब्दों को देखा, जिसपर गुरुमुखी में "वीर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास" लिखा था.
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें " सरदारियाँ ट्रस्ट" नाम के फेसबुक पेज का 12 जून 2022 को किया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को पगड़ी बांधी जा रही थी. साथ ही पीछे भी वहीं पोस्टर लगे दिख रहे हैं.
इस पोस्ट में लिखा था, "मूसेवाला की अंतिम अरदास- सरदारियां ट्रस्ट ने लगाया दस्तार का लंगर, मुसलमान और हिन्दू दोनों ने बंधवाई पगड़ियां".
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 8 जून को पंजाब के मानसा जिले की अनाज मंडी में उनकी अंतिम अरदास की गई थी.
इस पेज पर खोजबीन करने से हमें यही वायरल वीडियो भी मिल गई जो 10 जून 2022 को पोस्ट की गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास पर हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले आये थे. और वहां कई लोगों ने मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के तौर पर पगड़ी बंधवाई थी.
यही वीडियो 2023 में हुए पहलवानों के आंदोलन के बीच भी शेयर किया गया था और उस वक्त कहा गया था कि ये लोग पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. इंडिया टुडे का मलयालम फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.
साफ है कि पगड़ी बंधवाते मुसलमान शख्स का वीडियो सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास का है. इसे किसान आंदोलन पर निशाना साधने के लिए फिर से शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट- सत्यम तिवारी)