गुरुवार को दिल्ली में जूताकांड के बाद अब गुजरात में झप्पड़ कांड हो गया है. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक आदमी ने सरेआम मंच पर थप्पड़ जड़ दिया. इसी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए दावा किया जाने लगा कि हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले आदमी का रिश्ता कांग्रेस से है.
कांग्रेस पार्टी और हार्दिक पटेल ने मिल कर प्लान बनाया है BJP को बदनाम करने के लिए आप लोग खुद देख सकते है जो ब्यक्ति हार्दिक को थप्पड़ मारा है वही राहुल गांधी के पिछे कितने सान से खड़ा है #पब्लिक_अब_समझ_गईं_है_तुम_लोग_कितने_गिरे_हुए_हो_थप्पड़_खाना_ही_था_तो_आदमी_बदल_लेते pic.twitter.com/6y21Gp5nyN
— Ritesh Ranjan Upadhyay "Sibbu" (@RanjanSibbu) April 19, 2019फेसबुक यूज़र भूपिंदर शर्मा सहित कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है. कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस और हार्दिक ने बीजेपी को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर ऐसा नाटक करवाया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है. राहुल गाँधी के साथ दिख रहा शख्स हमलावर नहीं है बल्कि वो इलाहबाद से पूर्व कांग्रेस विधायक अनुग्रह नारायण सिंह हैं. फोटो को yandex पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी से मिलती झुलती एक और तस्वीर मिली जिसमे राहुल गांधी के साथ वही आदमी दिख रहा है जो वायरल तस्वीर में भी है.
राहुल गांधी के साथ तस्वीर
इस रैली का हमें एक वीडियो भी मिला जिसमें अनुग्रह और रीता बहुगुणा राहुल गाँधी के साथ दिखाई दे रहे है.
हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले आदमी का नाम तरुण गज्जर है. कांग्रेस का दावा है कि ये बीजेपी समर्थक है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये खबर छापी है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर