scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: केजरीवाल के गडकरी से माफी मांगने की नहीं है ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायर हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांग रहे हैं और राहुल गांधी को माफी मांगने से मना कर रहे हैं. जब आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस तस्वीर की पड़ताल की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में नितिन गडकरी, अरविंद केजरीवाल का माफीनामा पढ़ रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर साल 2014 की है जब केजरीवाल ने दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़े मसले पर गडकरी से मुलाकात की थी.

हाल ही में मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई. इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के पक्ष में केद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना देश की आजादी से पहले की ब्रिटिश सरकार से की है. 

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि केजरीवाल ने मानहानि के ही एक मामले में खुद तो गडकरी के पास पहुंचकर माफी मांग ली, लेकिन राहुल गांधी को उकसा रहे हैं. 

इस तस्वीर में केजरीवाल नितिन गडकरी के पास कुर्सी पर बैठे हैं और गडकरी कोई कागज पढ़ रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल के साथ नितिन गडकरी अब आप ये ना सोचियेगा कि केजरीवाल जी दिल्ली के लिए सड़क परियोजना पर चर्चा करने गए हैं! तो आप गलत हैं केजरीवाल नितिन गडकरी से लिखित में माफी मांगने गए हैं, गडकरीजी माफीनामा पढ़ते हुए! खुद सजा होने से पहले माफी मांग कर निकल लेता है, और राहुल को उकसा रहा है.' 

Advertisement

अमेरिका

ट्विटर पर भी ये तस्वीर ऐसे ही दावों के साथ वायरल है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर केजरीवाल के गडकरी से माफी मांगने की नहीं है. ये तस्वीर साल 2014 की है. उस वक्त केजरीवाल दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़े मसले पर बात करने के लिए गडकरी से मिले थे. हालांकि ये बात सच है कि केजरीवाल ने गडकरी से साल 2018 में चिट्ठी लिखकर माफी मांगी थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल तस्वीर पर ‘Getty Images’ लिखा हुआ है. हमने फोटोग्राफी को इस स्टॉक वेबसाइट पर जाकर चेक किया. यहां इस तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर, 2014 को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़ी नई गाइडलाइंस के बारे में बात करने के लिए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.  

अमेरिका

केजरीवाल और गडकरी की इस मुलाकात को लेकर उस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट्स छपी थीं. 

साल 2018 में मांगी थी माफी

केजरीवाल ने बीजेपी के अध्यक्ष रहे नितिन गडकरी पर देश के सबसे भ्रष्ट लोगों में से एक होने का इल्जाम लगाया था. इसके बाद गडकरी ने साल 2014 में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. मार्च 2018 में केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर गडकरी से अपने बयान पर खेद जताते हुए केस बंद करने की गुजारिश की थी, जिसे गडकरी ने मान लिया था. कमोबेश उसी वक्त केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया, तब के कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके पुत्र अमित सिब्बल से भी अपने बयानों के लिए माफी मांगी थी. इसके बाद इन लोगों ने केजरीवाल के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मुकदमे वापस ले लिए थे. 

Advertisement

केजरीवाल ने अप्रैल 2018 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से भी पत्र लिखकर उनके खिलाफ दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement