सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुनसान गली में कुछ लड़के पहले बुर्का पहनी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उससे मारपीट करते हैं और फिर उसे जबरन उठाकर ले जाते हैं. कई लोग इस वीडियो को शेयर कर इस घटना को भारत का बता रहे हैं. यूजर्स का दावा है कि मुस्लिम लड़की को अगवा करने वाले लड़के हिन्दू हैं.
वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “मुस्लिम लड़की गुलफिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड अंकित के साथ 2 साल से रिलेशनशिप में रह रही थी. 2 साल से अंकित गुलफिशा को इस्तेमाल कर रहा था. जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो शादी के लिए दबाव बनाया तो अंकित ने लड़की को मिलने बुलाया, हॉस्पिटल में बहाने से बुलाकर अंकित और उसके 2 दोस्त अभिनव और राजू ने मिलकर लड़की को स्कूल के पीछे लाकर उठा लिया और महिंद्रा स्कार्पियो मे बैठकर गायब कर 3 ने मिलकर पहले रेप किया फिर फिर लड़की को गायब कर दिया गया. लाश नग्न अवस्था में मिली है. कब ये लड़कियां सुधरेंगी क्यूं भरोसा कर लेती है जाओ जलों जहन्नम की आग में.” ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और बांग्लादेश का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो ‘हासिर अड्डा 2’ (हंसी का अड्डा 2) नाम के एक फेसबुक पेज पर 21 जनवरी 2025 की एक पोस्ट में मिला. इस पोस्ट के कैप्शन में बांग्ला में लिखा है, “लड़की को उठा लिया. बेहद निंदनीय घटना. प्रेम का प्रस्ताव लौटाने के कारण लड़की को अगवा कर लिया.” पोस्ट के कमेंट्स में कई यूजर्स ने इस घटना को स्क्रिप्टेड बताया है.
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने हासिर अड्डा 2 पेज को खंगाला. बांग्ला में लिखे पेज के बायो के अनुसार, “किसी को भी हमारे वीडियो को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. यह सिर्फ़ मनोरंजन के लिए है. पेज को फ़ॉलो करने के लिए धन्यवाद. हम आपका मनोरंजन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” इससे साफ होता है कि इस पेज पर अपलोड किये गए कोई असली घटना नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड हैं. यहां इस पेज की लोकेशन गाजीपुर, बांग्लादेश बताई गई है.
इस फेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कई अन्य वीडियो मिलीं. 17 जनवरी 2025 को अपलोड की गई एक वीडियो में वायरल वीडियो वाली लोकेशन को देखा जा सकता है. इस वीडियो में भी एक लड़का बुर्का पहनी एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करता है.
साफ है, भारत में हिन्दू लड़कों द्वारा मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ और अपहरण करने के नाम पर शेयर किया जा रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है और बांग्लादेश का है.