scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हूती विद्रोहियों के इजरायली जहाज पर हमले को नहीं दिखाता ये वायरल वीडियो

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मई 2021 का है और इसका इजरायल-हमास या हूती विद्रोहियों से कोई लेना-देना नहीं है.  ये इंडोनेशिया से श्रीलंका जा रहा एक जहाज था. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 'यूनिटी एक्सप्लोरर' नाम के इजरायली जहाज पर हमला किया जो बाद में डूब गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
हूती विद्रोहियों के इजरायली जहाज पर हमला करने की खबरें जरूर आईं हैं लेकिन ये वीडियो मई 2021 का है जब श्रीलंका के पास 'एक्स-प्रेस पर्ल' नाम के एक जहाज में आग लग गई थी.

इजरायल-हमास युद्ध के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इजरायली और अमरीकी जहाजों पर हमला करने का दावा किया. खबर के मुताबिक, हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता का कहना था कि उन्होंने 'यूनिटी एक्सप्लोरर' और 'नंबर नाइन' नाम के दो इजरायली जहाजों पर हमला किया.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुंदर के बीचों बीच एक जहाज में से आग की लपटें उठते देखी जा सकती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये इजरायल का 'यूनिटी एक्सप्लोरर' नाम का जहाज है जो हूती बमबारी के बाद आग में झुलस कर लाल सागर में डूब गया. 

इस वीडियो को एक्स(ट्विटर) और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा, "यमन ने लाल सागर मे इजरायली मालवाहक जहाज़ Unity Explorer पर बमबारी की है! यमन के बमबारी के बाद जहाज़ लाल सागर में डूब गया है! इससे पहले भी यमन ने एक इजरायली मालवाहक जहाज़ पर कब्ज़ा कर लिया था! यमन ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था! और तब से यह उनका इजराइल पर दूसरा बड़ा हमला है!"

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मई 2021 का है और इसका इजरायल-हमास या हूती विद्रोहियों से कोई लेना-देना नहीं है.  ये इंडोनेशिया से श्रीलंका जा रहा एक जहाज था. 

कैसे पता लगाई सच्चाई

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 26 मई 2021 का 'डेली मिरर' का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है, जिससे ये बात साफ हो जाती है कि ये लगभग ढाई साल पहले का है.

ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि इस जहाज का नाम 'एक्स-प्रेस पर्ल' है और ये घटना श्रीलंका के तटीय शहर नेगोंबो के पास घटी थी. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'सीएनएन इंडोनेशिया' की एक रिपोर्ट मिली जो 26 मई 2021 को छपी थी. रिपोर्ट में कहा गया कि इंडोनेशिया से श्रीलंका के कोलंबो तक जाने वाले इस जहाज में लगी आग को काबू करने के लिए श्रीलंका सरकार ने भारत की मदद मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, ये जहाज केमिकल और कॉस्मेटिक्स के सामानों से भरा हुआ था. आग लगने के बाद जहाज में मौजूद सारे क्रू सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया था. 'एक्स-प्रेस पर्ल' में लगी आग से निपटने के लिए भारत ने भी अपने तीन जहाज - समुद्र प्रहरी, वैभव और वज्र को तैनात किया था. पीआईबी के तरफ से इस बारे में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी.

Advertisement

30 मई, 2021 को छपी 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज में लगी आग पर काबू तो पा लिया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर ये जहाज समुंदर में डूब गया था. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement