scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इजरायली सुरक्षाबलों ने अपने देश की नहीं बल्कि फिलिस्तीन की अभिनेत्री के पैर में गोली मारी थी

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल संदेश सही नहीं है. इजरायली सुरक्षाबलों ने जिस महिला की टांग में गोली मारी थी वो इजरायली नहीं बल्कि फिलिस्तीन की अभिनेत्री मैसा अब्द एलहादी हैं जो साल 2021 में इजरायल के हाइफा शहर में इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थीं. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इजरायल के सुरक्षाबलों ने इजरायल के खिलाफ खिलाफ प्रदर्शन कर रही वहीं की अभिनेत्री की टांग में गोली मार कर उसे अपाहिज बना दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
साल 2021 में इजरायली सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रही अभिनेत्री मैसा अब्द एलहादी की टांग में गोली मारी थी. वो इजरायल की नहीं बल्कि फिलिस्तीन की अभिनेत्री हैं.

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद कई दशक पुराना है. अक्सर फिलिस्तीन के लोग इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. प्रदर्शन करने वालों और इजरायली सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा संदेश वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि इजरायल के सुरक्षाकर्मियों ने अपने देश यानी इजरायल पर सवाल उठाने वाली एक इजरायली अभिनेत्री की टांग में गोली मारकर उसे हमेशा के लिए अपाहिज बना दिया. इस संदेश के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज है जिसमें एक महिला की तस्वीर है और साथ में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की तस्वीर है.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस संदेश को शेयर किया जिसमें लिखा है, “ इजरायल का पूरी दुनिया को बड़ा स्पष्ट संदेश. देश की अभिनेत्री जो स्वयं के देश में पॉपुलर होकर पैसा कमा रही थी जिसने मुश्किल वक्त दुश्मन देश का साथ देते हुए स्वयं के देश पर सवाल उठाए तो इजरायली सुरक्षाबलों ने उसकी टांग पर गोली मार कर स्पष्ट समझा दिया कि ये भारत नहीं है जहां गद्दारी चल जाए और आप सेलिब्रिटी भी बने रहें. और उसे जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना दिया.” 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल संदेश सही नहीं है. इजरायली सुरक्षाबलों ने जिस महिला की टांग में गोली मारी थी वो इजरायली नहीं बल्कि फिलिस्तीन की अभिनेत्री मैसा अब्द एलहादी हैं जो साल 2021 में इजरायल के हाइफा शहर में इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थीं. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई ? 

जब हमने वायरल संदेश में दिख रही तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया तो  हमें ‘डेक्कन हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट मिली. 15 मई 2021 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक मैसा अब्द एलहादी यरूशलम से कुछ फिलिस्तीनी परिवारों को जबरन बाहर किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं.  

इस दौरान इजरायली सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर दी जिसके चलते उनकी टांग में गोली लग गई. और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस घटना की जानकारी और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में है. 

वायरल संदेश में जो तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं वो मैसा अब्द एलहादी की ही हैं. 

मैसा अब्द एलहादी ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में एक संदेश पोस्ट किया था. 

 

IMDb वेबसाइट के मुताबिक मैसा अब्द एलहादी 15 नवंबर,1985 को पैदा हुई थीं. उन्होंने साल 2020 मे आई वेब सीरीज ‘बगदाद सेंट्रल’  में अहम भूमिका निभाई थी. 

( Input: संजना सक्सेना) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement