कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि एक मुस्लिम शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसकी लाश के 50 टुकड़े कर दिए.
वीडियो के एक हिस्से में एक व्यक्ति चाकू से मीट काटता दिख रहा है. वहीं, दूसरे हिस्से में एक न्यूज रिपोर्ट है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मुर्गा काटने वाले जिहादी ने अपनी gf को 50 टुकड़े कर दिया.” वीडियो पर लिखा है, “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं हैं मां”.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि झारखंड के खूंटी जिले में नवंबर 2024 में हुई इस घटना का आरोपी मुस्लिम नहीं है.
कैसे पता चली सच्चाई?
कीवर्ड सर्च करने से हमें न्यूज24 के इंस्टाग्राम पेज पर मौजूद 29 नवंबर, 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. ये वही रिपोर्ट है जिसे वायरल वीडियो के आधे हिस्से में देखा जा सकता है. यहां इस घटना को झारखंड के खूंटी जिले का बताया गया है.
इस जानकारी के आधार पर खोजने से हमें इस मामले से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार, 24 नवंबर, 2024 को खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पांज टोंगरी में लोगों को एक नर कंकाल मिला. इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने जरियागढ़ पुलिस को दी. खबरों के मुताबिक, ये कंकाल एक 24 वर्षीया लड़की का था जिसकी हत्या उसके प्रेमी ने कर दी थी और उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए थे.
खबरों में बताया गया है कि इस मामले के आरोपी नरेश भेंगर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. दरअसल नरेश और युवती डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद दोनों कर्नाटक चले गए थे. वहां नरेश को किसी दूसरी युवती से प्यार हो गया.
इसी बात को लेकर 8 नवंबर, 2024 को नरेश और मृतक युवती का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नरेश ने दुपट्टे से गला घोंट कर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से उसके शरीर के कई टुकड़े किये और उसे दफना दिया. खबरों में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि नरेश बैंगलुरू में एक दुकान में मुर्गा काटने का काम करता था.
क्या है आरोपी का धर्म?
हमने इस मामले की एफआईआर कॉपी देखी. इसमें 24 वर्षीय नरेश भेंगर के पिता का नाम मोहन मुंडा बताया गया है. इसके बाद हमने जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार से संपर्क किया. उन्होंने आरोपी के मुस्लिम होने से साफ इनकार किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नरेश भेंगर ईसाई एसटी यानी आदिवासी है. खबरों में भी नरेश को मुस्लिम नहीं, बल्कि आदिवासी बताया गया है.
साफ है, झारखंड में 2024 में हुई हत्या की वारदात को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.