scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कंगना रनौत ने मान लिया कि जनता उन्हें वोट नहीं देगी? नहीं, वायरल वीडियो अधूरा है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कंगना रनौत का यह वीडियो अधूरा है. दरअसल, कंगना ने कहा था कि मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह उनके बारे में ऐसा कहती हैं कि कंगना को सिर्फ लोग देखने आते हैं, वोट नहीं देंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि जनता उन्हें सिर्फ देखने आती है, वोट नहीं देगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
कंगना रनौत का यह वीडियो अधूरा है. उन्होंने कहा था कि मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह उनके बारे में ऐसा कहती हैं कि कंगना को सिर्फ लोग देखने आते हैं, वोट नहीं देंगे. वीडियो से प्रतिभा सिंह वाला हिस्सा काट दिया गया है.

क्या बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने चुनाव होने से पहले ही हार मान ली है? सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो को शेयर करके कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना इस वीडियो में मंच से बोल रही हैं कि उनकी रैली में भीड़ सिर्फ उन्हें देखने के लिए उमड़ती है, यह भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी.

Advertisement

 

 

वीडियो में सुनाई दे रहा कंगना का पूरा बयान कुछ इस तरह से है, "यह भीड़ जो कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी, वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है, वो मुंबई से आई हुस्न परी को देखने के लिए आते हैं".

 

वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं, "कंगना ने मानी हार, "भीड़ वोट नहीं देगी, सिर्फ देखनी आती है". वीडियो फेसबुक, एक्स  और इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.  वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फैक्ट चेक

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कंगना रनौत का यह वीडियो अधूरा है. दरअसल, कंगना ने कहा था कि मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह उनके बारे में ऐसा कहती हैं कि कंगना को सिर्फ लोग देखने आते हैं, वोट नहीं देंगे.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन "डेली पोस्ट हरियाणा हिमाचल" नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. यहां इसे 3 मई को शेयर किया गया था. वीडियो की शुरुआत में कंगना, मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि उन्होंने तो अपनी पत्नी के साथ भी अच्छा सुलूक नहीं किया. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता.

 

इसके बाद कंगना, विक्रमादित्य की मां और मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बारे में बोलना शुरू करती हैं. वह कहती हैं, "प्रतिभा जी को मैं अपनी माता स्वरूप समझती हूं. उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी. वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है".

 

फिर कंगना बोलती हैं कि वो कोई चीज नहीं हैं, वो एक लड़की हैं. जनता उनके हुस्न को नहीं बल्कि उनके हिमाचल की बेटी को देखने आती है.

 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हाल ही में जब अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं तो उन्होंने कंगना रनौत पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कंगना को सिर्फ देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होती है, जो वोट में तब्दील नहीं होगी. इस दौरान प्रतिभा ने कहा था कि "कुछ लोग देखने के लिए जा रहे हैं कि वो क्या चीज है".

Advertisement

इसी को लेकर कंगना ने प्रतिभा पर पलटवार करते हुए ये बात कही थी. उनका पूरा वीडियो देखने से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो से प्रतिभा सिंह वाला हिस्सा काट दिया गया है.

ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने यह भाषण मंडी लोकसभा क्षेत्र के करसोग इलाके में दिया था. इस रिपोर्ट में भी कंगना का पूरा वीडियो देखा जा सकता है. मंडी में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है.

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement