"अमेरिका ने जारी की दुनिया के 50 सबसे ईमानदार लोगों की सूची इसमें भारत के एकमात्र व्यक्ति हैं डॉ. मनमोहन सिंह, वो भी पहले स्थान पर." सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर यह दावा एक बार फिर काफी वायरल हो रहा है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. अमेरिका में अब तक ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज "Congress It Cell District JaloreCongress It Cell District Jalore" ने डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर साझा करते हुए यह दावा किया. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 40,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था.
पड़ताल में हमें ऐसी कोई सूची नहीं मिली जिसमें अमेरिका ने दुनिया के सबसे ईमानदार लोगों के नाम दिए हों. वर्ष 2012 में फोर्ब्स मैगजीन ने विश्व के 20 सबसे ताकतवर लोगों की एक सूची जारी की थी, इस सूची में मनमोहन सिंह 20वें स्थान पर थे.
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ ऐसा दावा किया गया था. "आजतक" ने उस समय भी इस दावे की पोल खोली थी. पूरी खबर को पढ़ा जा सकता है.