scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लालू यादव को उनकी बेटी के किडनी दान देने पर उठे सवाल बेबुनियाद हैं, वायरल तस्वीर ऑपरेशन से पहले की है

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद की उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की इस तस्वीर से पता चलता है कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दान नहीं दी है. जबकि यह दावा झूठा है. क्योंकि फैक्ट चेक के दौरान हमने पाया कि वायरल तस्वीर को रोहिणी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ऑपरेशन से पहले पोस्ट किया था. इस तस्वीर के आधार पर उठाए जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद की उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की इस तस्वीर से पता चलता है कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दान नहीं दी है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर को रोहिणी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ऑपरेशन से पहले पोस्ट किया था. इस तस्वीर के आधार पर उठाए जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं.

लंबे वक्त से बीमार चल रहे रहे RJD के नेता लालू यादव का हाल ही में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान की. इसके चलते रोहिणी की काफी तारीफ भी हो रही है. 

Advertisement

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें कुछ लोग इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. इन सवालों के साथ कई लोग रोहिणी आचार्य की एक तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हैं और हाथ से विक्ट्री यानी जीत का निशान बना रही हैं.  

कई लोगों का कहना है कि आखिरकार किडनी डोनेट करने के दो घंटे बाद ही कोई इस तरह स्वस्थ और सक्रिय अवस्था में फोटो कैसे खिंचवा सकता है.

एक फेसबुक यूजर ने  इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'और हां किडनी ट्रांसफर करने के 2 घंटे के बाद कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल में पोज देते हुए फोटो सेशन नहीं कर सकता. किडनी निकालते समय जो एनस्थीजिया दिया जाता है उसका असर कम से कम 12 घंटे तक रहता है और पेट के बगल में चीरा लगाकर किडनी निकाली जाती है व्यक्ति बैठ कर के विक्ट्री पोज में सेल्फी नहीं ले सकता भाई.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को किडनी दान करने से पहले खिंचवाई थी न कि ऑपरेशन के बाद. इस फोटो के आधार पर उनके किडनी दान करने वाले ऑपरेशन पर उठाए जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

लालू यादव का ऑपरेशन पांच दिसंबर को सिंगापुर में हुआ. लेकिन इससे पहले ही प्रमुख मीडिया वेबसाइट्स में ये खबर सामने आ चुकी थी कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी किडनी दान करेंगी.  

वायरल तस्वीर को हमने रिवर्स सर्च किया तो ये हमें रोहिणी आचार्य के ट्विटर पेज पर मिली. पांच दिसंबर को ऑपरेशन से पहले इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने लिए दुआ करने की बात लिखी थी. इस तस्वीर में वो स्वस्थ दिखाई दे रही हैं.

हालांकि ये ये ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन इसे लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फॉलो करते हैं. इससे समझा जा सकता है कि ये रोहिणी आचार्य का असली ट्विटर अकाउंट है.

हमें प्रभात खबर की भी एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीर लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन से पहले की है.

किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पांच दिसंबर को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने बताया कि ये वीडियो ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आईसीयू में शिफ्ट करने के वक्त का है. इस ट्वीट में तेजस्वी ने जानकारी दी कि ऑपरेशन कामयाब रहा.

Advertisement

ऑपरेशन के अगले दिन यानी छह दिसंबर को तेजस्वी ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

इन तस्वीरों में उनकी बहन रोहिणी एक मरीज की तरह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके हाथ में ग्लूकोज की ड्रिप लगी हुई है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने बताया कि ये किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद की तस्वीरें हैं.

जाहिर है, लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन से पहले की उनकी बेटी की तस्वीर को ऑपरेशन के बाद की तस्वीर बताकर इस ऑपरेशन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement