scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: छत पर छलांग लगाते तेंदुए का ये वीडियो लखनऊ का नहीं, जयपुर का है

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल है. ये कई लोगों को घायल भी कर चुका है. वन विभाग की रेस्क्यू टीमें इसे पकड़ने में जुटी हैं.      

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
डियो में देखा जा सकता है कि कैसे लखनऊ में तेंदुआ छतों पर चहलकदमी कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो लखनऊ का नहीं, बल्कि जयपुर का है

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल है. ये कई लोगों को घायल भी कर चुका है. वन विभाग की रेस्क्यू टीमें इसे पकड़ने में जुटी हैं.      

Advertisement

इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छत से दूसरी छत पर कूदता एक तेंदुआ नजर आ रहा है. बहुत सारे लोग इस वीडियो को लखनऊ का बता रहे हैं.    

 

‘न्यूज 18 जैसे कई मीडिया आउटलेट्स ने भी इस वीडियो को लखनऊ का बताया है.  

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जयपुर का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

सर्च करने पर हमें ये वीडियो ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 19 दिसंबर 2021 की एक रिपोर्ट में मिला. वीडियो में बताया गया है कि 19 दिसंबर को जयपुर के मालवीय नगर के सेक्टर-7 इलाके में एक तेंदुआ आ गया था. एक-से दूसरी छत पर छलांग लगाते तेंदुए को देखकर वहां के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग वालों को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया. आसपास के घरों की छत पर मौजूद लोगों ने तेंदुए की उछलकूद और उसकी धरपकड़ के कई वीडियो भी बनाए.

Advertisement

‘दैनिक भास्कर’ और ‘हिन्दुस्तान’ जैसी कई मीडिया वेबसाइट्स ने जयपुर में तेंदुआ पकड़े जाने की इस घटना को लेकर खबर छापी थी.

क्या बोले मालवीय नगर, जयपुर के लोग

हमने ये वीडियो मालवीय नगर, जयपुर के कुछ स्थानीय लोगों को भी भेजा. इस इलाके में रहने वाली एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान की एडमिशन काउंसलर टीना कपूर ने बताया कि ये वीडियो मालवीय नगर का ही है. उन्होंने हमें कई और वीडियो भी भेजे जो वायरल वीडियो से काफी मिलते-जुलते हैं. टीना ने बताया कि ये वीडियो उनके दोस्तों ने बनाए थे. टीना के भेजे एक वीडियो के स्क्रीनशॉट्स की तुलना वायरल वीडियो से करने पर दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है.  

इसी इलाके में स्थित ‘द सैंटा किड्स’ स्कूल के एक प्रवक्ता और एक अन्य स्थानीय शख्स विजय ने भी इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो मालवीय नगर का ही है.

लखनऊ का तेंदुआ

लखनऊ में 25 दिसंबर और अगले कुछ दिनों तक तेंदुआ देखा गया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने 29 दिसंबर को कुछ वेबसाइट्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि पिछले दो दिन से तेंदुआ नहीं दिखा है. हो सकता है कि वो जंगल में वापस चला गया हो.  

हमने अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार सिंह को वायरल वीडियो भेजा. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो लखनऊ का नहीं है. ‘आजतक’ से बातचीत में उन्होंने कहा, “लखनऊ में तेंदुआ दिखने को लेकर अलग-अलग जगहों के कई पुराने वीडियो शेयर हो रहे हैं. इससे लोगों में दहशत फैल रही है. ऐसे वीडियोज को लेकर लोगों को सतर्क रहना चाहिए.”

Advertisement

वहीं, राजस्थान वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफ वॉर्डन अरिंदम तोमर ने ‘आजतक’ को बताया कि जयपुर के मालवीय नगर में 19 दिसंबर 2021 को तेंदुआ दिखा था और उसे उसी दिन पकड़ लिया गया था.

( सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ )

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement