scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ममता के साथ हुई मुलाकात में स्टूल नहीं, कुर्सी पर ही बैठे थे अखिलेश यादव

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ममता बनर्जी के साथ हुई मीटिंग में अखिलेश यादव कुर्सी पर ही बैठे थे. वायरल हो रही तस्वीर में वो कुछ इस तरह से बैठे हैं जिससे उनकी कुर्सी दिखाई नहीं दे रही है. इस मुलाकात की कुछ और तस्वीरों में उनकी कुर्सी दिख रही है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विवरण- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को स्टूल पर बिठाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मीटिंग में अखिलेश यादव स्टूल नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठे हुए थे.

हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोलकाता जाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. 17 मार्च को हुई इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी रखेंगी.   

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ममता ने अखिलेश को बैठने के लिए कुर्सी तक मुहैया नहीं कराई और उन्हें ‘स्टूल’ पर बिठा दिया. 

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जैसे बंगाल में स्टूल पर बैठाया गया है वैसे अगर योगी जी बैठा देते तो अब तक आरोप लग गया होता हम शूद्र है इसके लिए हमें कुर्सी नहीं दी.” 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ममता बनर्जी के साथ हुई मीटिंग में अखिलेश यादव कुर्सी पर ही बैठे थे. वायरल हो रही तस्वीर में वो कुछ इस तरह से बैठे हैं जिससे उनकी कुर्सी दिखाई नहीं दे रही है. इस मुलाकात की कुछ और तस्वीरों में उनकी कुर्सी दिख रही है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

ममता बनर्जी के साथ हुई इस मुलाकात में अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा शिवपाल यादव और कुछ अन्य नेता भी शामिल थे. इस मुलाकात की तस्वीरों को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 17 मार्च, 2023 को शेयर किया गया था.  

वायरल हो रही तस्वीर भी इन्हीं तस्वीरों में से एक है. इन तस्वीरों में कुछ और नेताओं की कुर्सी तो दिख रही है, लेकिन अखिलेश कुछ इस तरह से बैठे हैं कि उनकी कुर्सी दिखाई नहीं दे रही. 

कुछ तस्वीरों में दिख रहा है कुर्सी का हिस्सा 

ममता बनर्जी की पार्टी यानी ‘AITMC’ के ट्विटर हैंडल से भी 17 मार्च, 2023 को इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की गई थीं. 

इन तस्वीरों में अखिलेश यादव की कुर्सी का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है. वो वैसी ही प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हैं जैसी कुर्सियों पर समाजवादी पार्टी के बाकी नेता बैठे हैं. 

यानी साफ है, ममता बनर्जी के साथ हुई मीटिंग में अखिलेश यादव स्टूल पर नहीं, बल्कि प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हुए थे. 

क्या है 'स्टूल' की राजनीति?

यूपी की राजनीति में स्टूल, समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच एक दूसरे पर तंज करने का शब्द बन गया है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को ‘स्टूल वाले मंत्री’ कह कर तंज कसा था. इसके बाद कई बार अखिलेश, केशव मौर्य पर इस शब्द के साथ निशाना साध चुके हैं.   
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement