
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में दिखता है कि मनमोहन सिंह के गाड़ी से बाहर आने के बाद एक पत्रकार उनसे सोनिया गांधी को लेकर एक सवाल पूछता है लेकिन वो उस सवाल को अनसुना करके आगे बढ़ जाते हैं.
वीडियो में समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ का माइक हाथ में लिए एक पत्रकार पूछता है, "सर, सर, ये सोनिया जी अभी भी डांस करती है क्या?" वीडियो के अंत में जोर से हंसने की आवाज़ भी सुनाई देती है.
कुछ लोग इस वीडियो को मजाक के तौर पर शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो सच मानते हुए ऐसा सवाल पूछने वाले पत्रकार की तारीफ कर रहे हैं.
मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इसे कहते हैं बेखौफ और साहसी पत्रकार. इस रिपोर्टर के दिल में जो उम्मीद की किरण है उसे साढ़े इक्कीस तोपों की सलामी."

ये वीडियो ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो के ऊपर लिखा है, "इससे बड़ा साहसी रिपोर्टर जीवन में नही देखा. इस एंकर का नाम पता है क्या." वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "इस साहसी रिपोर्टर को 21 तोपों की सलामी."
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो साल 2018 का है जिसमें पत्रकार ने मनमोहन सिंह से बॉलीवुड की फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" के बारे में सवाल पूछा था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट में इस वीडियो से मिलती-जुलती, मनमोहन सिंह की एक तस्वीर मिली. 28 दिसंबर, 2018 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम से बॉलीवुड फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" को लेकर सवाल पूछा गया था. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 27 दिसंबर 2018 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हआ था. इसके बाद से तमाम राजनेता इस पर अपनी राय दे रहे थे. खोजने पर हमें समाचार एजेंसी 'एएनआई' के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो मिल गया. 28 दिसंबर 2018 को किए गए इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर सवालों से बचते हुए दिखाई दिए.”
इस वीडियो में ‘एएनआई’ का पत्रकार पूछता है, "सर आपके ऊपर जो फिल्म बनी है उसके ऊपर क्या कहेंगे?" इस सवाल पर बिना कुछ बोले मनमोहन आगे निकल जाते है. इस वीडियो को देखने पर साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मनमोहन सिंह से सोनिया गांधी के बारे में सवाल नहीं पूछा गया था.
"द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" फिल्म साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी. ये फिल्म कथिततौर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित है. अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था.
ये फिल्म 2004 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार नियुक्त हुए संजय बारू की किताब "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" पर आधारित है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी विवाद भी हुआ था.