सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि मस्जिद में खाना खाने गए एक भूखे हिंदू व्यक्ति को एक मुस्लिम व्यक्ति ने बाहर निकाल दिया.
वायरल वीडियो में भगवा वस्त्र पहने एक आदमी को इफ्तारी कर रहे कुछ मुसलमानों के बीच बैठे देखा जा सकता है. इसी दौरान एक शख्स आता है और भगवाधारी व्यक्ति को बाहर निकलने के लिए बोलने लगता है. भगवाधारी व्यक्ति कहता है कि उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया इसलिए वह मस्जिद में इफ्तारी देखकर खाने आ गया. लेकिन दूसरे शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ता और वो उसे धक्का देकर बाहर निकलने लगता है. ये शख्स कहता है कि ये मुस्लिमों का आयोजन है और यहां कोई हिंदू खाना नहीं खा सकता. कुछ लोग इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वो नहीं मानता.
इंस्टाग्राम और एक्स पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ लोग हिंदुओं पर तंज करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं, "लालची और दोगले हिन्दुओं को देखना चाहिए भाई के चारा ऐसे निभाया जाता है". इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह एक प्रैंक वीडियो है. ये एक तरह का प्रयोग था जिससे ये पता लगाने की कोशिश की गई कि ऐसी स्थिति में लोग क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
कैसे पता चली सच्चाई?
कुछ वायरल पोस्ट्स में वीडियो पर 'PrankBuzz' का लोगो दिखाई दे रहा है. इस लोगो को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें इस नाम का एक वेरीफाइड चैनल मिला. इस चैनल पर 6 अप्रैल 2024 को वायरल वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था.
वीडियो के शुरुआती 15 सेकंड में ही इसकी सच्चाई पता चल जाती है. क्योंकि यहां वायरल वीडियो वाला भगवाधारी व्यक्ति और उससे लड़ रहा मुस्लिम व्यक्ति कैमरे पर बताते हैं कि वो दोनों मस्जिद में अंदर जाकर एक नाटक करेंगे.
वह लोगों को ऐसा दिखाएंगे कि इफ्तारी में खाना खाने आए एक भूखे हिंदू से कैसे एक मुस्लिम व्यक्ति लड़ रहा है, उसे धक्का देकर बाहर निकल रहा है. फिर वह यह देखेंगे कि मस्जिद में मौजूद लोग हिंदू को सपोर्ट करते हैं या मुस्लिम को.
वीडियो में वहां मौजूद लोग हिंदू व्यक्ति को ही सपोर्ट करते हैं और मुस्लिम को धक्का देकर बाहर निकाल देते हैं. लोगों कहते हैं कि इफ्तारी में कोई भी खाना खा सकता है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. दोनों में कोई फर्क नहीं है.
आखिर में दोनों व्यक्ति अपने प्रैंक के जरिये यह संदेश देते हैं कि हिंदू और मुस्लिम समाज में कोई भेदभाव नहीं है. दोनों समुदाय मिलकर और प्रेम से रहते हैं. वीडियो में इस प्रैंक को ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ का नाम दिया गया है.
'PrankBuzz' नाम के इस चैनल के इंस्टाग्राम पेज से हमें पता चला की वीडियो में जो व्यक्ति हिंदू बना है उसका नाम स्वागत बनर्जी है और जो मुस्लिम बना है उसका नाम देवराज है. इस चैनल पर ऐसे कई ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ वाले प्रैंक वीडियो अपलोड किये गए हैं.