scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मेघालय में चाय पीने गए ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बस हादसा? जानें इस वीडियो की सच्चाई

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये मेघालय नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में हुए एक हादसे का वीडियो है. हमें इंडोनेशिया में हुए इस बस हादसे के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये हादसा 7 मई को इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में मौजूद टेगल शहर में हुआ था. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो मेघालय का है जहां बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक बस खाई में गिर गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये मेघालय नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में हुई बस दुर्घटना का वीडियो है.

संजना सक्सेना. 

Advertisement

बस हादसे का एक दहला देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल बस कच्चे रास्ते पर तेजी से चल रही है. कई लोग इस बस के पीछे-पीछे भाग रहे हैं. चीख-पुकार के बीच बेकाबू हुई ये बस पास की एक खाई में गिर जाती है. कई लोग इसे मेघालय में हुई एक घटना बता रहे हैं.

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “मेघालय में हुआ बड़ा हादसा. ड्राइवर चाय पीने के लिए गया. बस का इंजन बन्द करना भूल गया व हैंडब्रेक भी नही लगाया. बस पास की खाई में  गिर गई बच्चों व महिलाओं समेत दर्जनों इस घटना में हुए घायल.”

पब्लिक एप पर भी एक व्यक्ति ने ये वीडियो मेघालय में हुए हादसे का बताते हुए शेयर किया. ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये मेघालय नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में हुए एक हादसे का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

हमने देखा कि इस वीडियो के रिप्लाई में एक व्यक्ति ने लिखा है कि ये बस हादसा इंडोनेशिया में हुआ था.  

इस क्लू की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां लिखा है कि इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में करीब 50 लोगों से भरी बस एक नदी में गिर गई. ब्रेक फेल होने की वजह से हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए. 

हमें इंडोनेशिया में हुए इस बस हादसे के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये हादसा 7 मई को इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में मौजूद टेगल शहर में हुआ था. 

दरअसल ये बस करीब 50 पर्यटकों के एक समूह को साउथ तांगेरांग शहर से गूची की ओर ले जा रही थी. रास्ते में एक स्टॉप पर ड्राइवर समेत कुछ यात्री चाय-नाश्ता करने के लिए उतरे. इतने में ही ढलान पर खड़ी बस अचानक चलने लगी और बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में मरने वाले दो लोगों के परिवार को साउथ तांगेरांग मेयर बेनयामिन डैवनी द्वारा पांच करोड़ इंडोनेशियाई रुपए का मुआवजा दिया गया है. 

Advertisement

इस हादसे की वजह अभी पक्के तौर पर पता नहीं चली है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ड्राइवर ने बस को पार्क करते वक्त हेंड ब्रेक लगाई थी. लेकिन, बस में मौजूद किसी बच्चे ने हैन्ड ब्रेक हटा दी, जिस कारण ये हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस ने इस घटना में लापरवाही करने वाले बस ड्राइवर रोम्यानी और कंडक्टर आंद्री यूलियान्तो को आरोपी बनाया है.

साफ है, इंडोनेशिया में हुए एक हादसे के वीडियो को मेघालय में हुई घटना बता कर शेयर किया जा रहा है. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement