scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एमपी में सत्ता परिवर्तन के बाद शिवराज के रोने के नए-पुराने वीडियो हो रहे हैं वायरल

“आज तक फैक्ट चेक” ने पाया कि वायरल वीडियो और तस्वीर दोनों कई साल पुराने हैं और इनका शिवराज सिंह के सीएम की कुर्सी जाने के साथ कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम की कुर्सी जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान फफक-फफक कर रो पड़े.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो जुलाई 2019 का है, जब शिवराज सिंह चौहान की गोद ली हुई बेटी भारती वर्मा की मौत हो गई थी.

मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम के ऐलान के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवराज रोते-बिलखते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि सीएम की कुर्सी जाने के बाद कैमरे के सामने शिवराज सिंह उर्फ “मामाजी” फफक-फफक कर रोने लगे.

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "CM की कुर्सी छिनने के बाद #शिवराज़ सिंह का दर्द छलका. अपने आपको रोने से नहीं रोक पाए मोदी शाह ने अपने वर्चस्व को बनाने के लिए एक जमीन से जुड़ें नेता के साथ छल किया हैं."

इसी संदर्भ में शिवराज सिंह की एक भावुक तस्वीर भी फेसबुक पर काफी वायरल है. इसमें उन्हें नम आंखों के साथ किसी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आई लव यू मामा रो मत प्लीज." वायरल तस्वीर के ऊपर लिखा हुआ है, "भावुक हुए शिवराज."

Advertisement

इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है. 

“आज तक फैक्ट चेक” ने पाया कि वायरल वीडियो और तस्वीर दोनों कई साल पुराने हैं और इनका शिवराज सिंह के सीएम की कुर्सी जाने के साथ कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में “NEWS तक” का लोगो दिखाई देता है. कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इसका लंबा वर्जन “न्यूज तक” के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 19 जुलाई, 2019 को अपलोड किया गया था. इससे ये बात यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो चार साल से भी ज्यादा पुराना है. 

वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि गोद ली हुई बेटी की मौत के बाद शिवराज सिंह चौहान रोते हुए नजर आए थे.

“अमर उजाला” पर 19 जुलाई 2019 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सही समय इलाज न मिलने के कारण शिवराज की गोद ली हुई बेटी भारती वर्मा की मौत हो गई थी. बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद शिवराज की पत्नी साधना सिंह अपने बेटे कार्तियेक के साथ अस्पताल गईं थीं.

“दैनिक भास्कर” में छपी एक खबर में बताया गया है कि भारती स्थानीय नगरपालिका में काम करती थीं. सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर जब उन्हें करीब के नर्सिंग होम ले जाया गया, तो वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इसके चलते भारती की तबीयत और बिगड़ी गई. इसके बाद जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर जैसे ही शिवराज सिंह को लगी, तो वो भावुक हो उठे और उनके आंसू छलक पड़े. 

Advertisement

दूसरी तरफ, जिस तस्वीर में भावुक शिवराज किसी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं, उसको रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो “न्यूज 18 हिंदी” (की एक रिपोर्ट में मिली. 

मई, 2019 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान के निधन के बाद की तस्वीर है. इस तस्वीर में शिवराज के साथ मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को देखा जा सकता है. प्रेम सिंह के निधन के बाद कैलाश संवेदना देने पहुंचे थे. 

साफ है कि शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो और तस्वीरों को हालिया बताकर गलत दावों के सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

अपडेट: इस खबर के छपने के दो दिन बाद, 14 दिसंबर को शिवराज महिला समर्थकों के साथ मुलाकात के दौरान सचमुच भावुक होकर आंसू पोछते नजर आए. इस जानकारी के हिसाब से खबर की हेडलाइन बदली गई है.

ऋद्धीश दत्ता
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement