scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मुलायम सिंह के अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा में डुबकी लगातीं डिंपल यादव का वीडियो महाकुंभ का बताकर वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2022 का है जब डिंपल, अखिलेश के साथ अपने ससुर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गई थीं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगाई.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो साल 2022 का है जब डिंपल, अखिलेश के साथ अपने ससुर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गई थीं.

महाकुंभ में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की जान चली गई है और 60 लोग घायल हैं. विपक्षी पार्टियों ने इस हादसे पर दुख जताते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाकुंभ का प्रबंधन तत्काल प्रभाव से सेना को सौंप देना चाहिए.  

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव का नदी में डुबकी लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि ये महाकुंभ का हालिया वीडियो है. कई लोग इस वीडियो के जरिये डिंपल और समाजवादी पार्टी पर तंज कस रहे हैं.

एक एक्स यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा,“पूरी सपा कुंभ में डुबकी लगा चुकी है, अब डिंपल जी की वीडियो आ गई है”. कुछ लोग इस फोटो को भद्दे कैप्शन के साथ भी शेयर कर रहे हैं. 

डिंपल यादव

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2022 का है जब डिंपल, अखिलेश के साथ अपने ससुर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गई थीं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि कुछ लोग वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि ये वीडियो मुलायम सिंह के स्वर्गवास के बाद का है. साथ ही, कुछ लोग इसे हरिद्वार का भी बता रहे हैं.

इन जानकारियों की मदद से सर्च करने पर हमें 'टाइम्स नाउ नवभारत' की 17 अक्टूबर, 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा करीब 6 मिनट 15 सेकेंड पर देखा जा सकता है.

कैप्शन के मुताबिक, ये हरिद्वार के नमामि गंगे घाट का वीडियो है. इसमें अखिलेश, मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन करते दिखते हैं. इसके बाद वो, डिंपल और उनके परिवार के अन्य सदस्य गंगा में डुबकी लगाते नजर आते हैं.

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से भी मुलायम सिंह के अस्थि विसर्जन का वीडियो लाइव किया गया था. इसमें भी डिंपल को डुबकी लगाते देखा जा सकता है. हालांकि, ये वीडियो एक दूसरे एंगल से बनाया गया है.

हाल ही में महाकुंभ गए थे अखिलेश

अखिलेश यादव हाल ही में महाकुंभ गए थे और वहां उन्होंने बेटे अर्जुन के साथ गंगा में डुबकी लगाई थी. हालांकि इस मौके पर डिंपल यादव मौजूद नहीं थी. इसके बारे में सभी जगह खबरें छपी थीं. खुद अखिलेश ने भी इससे संबंधित तस्वीरें एक्स पर शेयर की थीं.

Advertisement

 
हमें डिंपल यादव के महाकुंभ जाने से संबंधित कोई तस्वीरें या खबरें नहीं मिलीं. आजतक के प्रयागराज संवाददाता पंकज श्रीवास्तव ने भी हमें यही बताया कि अभी तक डिंपल यादव महाकुंभ नहीं आई हैं.

हमने समाजवादी पार्टी की प्रयागराज प्रवक्ता निधि यादव से संपर्क किया. उनका भी यही कहना था कि अभी तक डिंपल महाकुंभ नहीं गई हैं.  

डिंपल महाकुंभ जाएंगी या नहीं, इस बारे में हम पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते. लेकिन इतनी बात पक्की है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement