scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तिरंगा फहराने वाले चबूतरे पर खड़े नीतीश कुमार की फर्जी फोटो वायरल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे केसरिया, सफेद और हरे रंग के एक स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी कार्यक्रम के दौरान तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े हुए, जो भारतीय तिरंगे झंडे की डिजाइन का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
नीतीश कुमार जिस फोटो में तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े नजर आ रहे हैं, वह फर्जी है. असली फोटो में तेजस्वी यादव तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे केसरिया, सफेद और हरे रंग के एक स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि ऐसा करके नीतीश कुमार ने देश के तिरंगे का अपमान किया ​है.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इसी तरह तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े प्रधानमंत्री मोदी की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े नीतीश कुमार की जो फोटो शेयर हो रही है, वह फर्जी है. असली फोटो में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े हैं. यह फोटो तब ली गई थी, जब तेजस्वी जहानाबाद में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में बोल रहे थे.

वायरल फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, “शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जिस तिरंगे के लिए हमारे महापुरुषों ने अपने प्राण त्याग दिए लेकिन नापाक अंग्रेजों का साया नहीं पड़ने दिया, उसी तिरंगे के ऊपर खड़े होकर अपमान कर रहे हैं! एक मोदी की भी फोटो है जो तिरंगा खड़ा करने वाली जगह पर जूते पहनकर खड़े तिरंगे का अपमान कर रहे हैं.”

Advertisement

दावे की पड़ताल

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो बिहार के जहानाबाद में हुई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के जनसंपर्क कार्यक्रम की है जिसमें वह तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े नजर आ रहे हैं.

रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमने पाया कि 22 अक्टूबर 2020 को ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें तेजस्वी यादव तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. यहां तेजस्वी के पीछे लगा बैनर वायरल तस्वीर से एकदम अलग है. यानी, वायरल तस्वीर में जनता दल यूनाइटेड का बैनर लगा दिया गया है, ताकि भ्रम पैदा हो. इसी तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर वायरल है, उसमें उनके पीछे भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगा दिया गया है.

जहानाबाद के जिस जनसंपर्क कार्यक्रम की फोटो को एडिट करके उसमें नीतीश कुमार की फोटो लगाई गई है, उस कार्यक्रम का लाइव वीडियो हमें राष्ट्रीय जनता दल के यूट्यूब चैनल पर मिला. 21 अक्टूबर 2020 को यह वीडियो इस चैनल से लाइव किया गया था. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेजस्वी यादव तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े हैं. ‘न्यूज तक’ यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम का एक वीडियो मौजूद है. इसमें भी तेजस्वी को तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े देखा जा सकता है.

Advertisement

एक और खास बात यह है कि तेजस्वी के इर्द-गिर्द जो दो लोग खड़े हैं, वायरल फोटो में भी वही दो लोग नीतीश कुमार के आसपास खड़े नजर आ रहे हैं.

यानी ये बात साफ है कि जहानाबाद में 21 अक्टूबर 2020 को जनसंपर्क के दौरान तेजस्वी यादव तीन रंगों वाले चबूतरे पर खड़े हुए थे जिस पर झंडा फहराया जाता है. उस कार्यक्रम की फोटो को एडिट करके उसमें तेजस्वी की जगह नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी गई, जो अब वायरल हो रही हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement