scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पीएम मोदी को ओलंपिक गोल्ड मेडल का क्रेडिट ना देने वाली बात नीरज चोपड़ा ने नहीं कही, फर्जी है ये ट्वीट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है वह नीरज चोपड़ा का नहीं बल्कि उनके नाम पर बना एक फर्जी अकाउंट है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ओ​लंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा कि इस स्वर्ण पदक का श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं जाता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जिस ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है वह नीरज चोपड़ा का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है.

क्या जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने ये कहा है कि उनके जीते हुए गोल्ड मेडल का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न दिया जाए? सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें लिखा है, "ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है. मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश ना करें".

Advertisement

वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट नीरज चोपड़ा के नाम पर है जिसमें उनकी तस्वीर भी दिख रही है. लोग इस ट्वीट को असली समझ कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर करके प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए दावा कर रहे हैं कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल का असली श्रेय पीएम मोदी को नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा और उनके कोच को जाता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है वह नीरज चोपड़ा का नहीं बल्कि उनके नाम पर बना एक फर्जी अकाउंट है. नीरज चोपड़ा ने अपने असली अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आदरणीय नीरज जी आपने सच कहा है माननीय मोदी जी इसका श्रेय ना लें आपके कोच और आपकी मेहनत का ही नतीजा है. अंध भक्तों एक बार नीरज चोपड़ा की ट्वीट जरूर देखें". ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

क्या है सच्चाई?

खोजने पर सामने आया कि ट्विटर पर नीरज चोपड़ा का एक वेरीफाइड अकाउंट है और उस पर ब्लू टिक है जिसका यूजर नेम "Neeraj_chopra1" है. यहां पर ही ये बात साफ हो जाती है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट नीरज चोपड़ा के ऑफिशियल हैंडल से नहीं बल्कि एक फर्जी अकाउंट से किया गया है जिसका हैंडल ‘@i_m_nirajchopra’ है.

खोजने पर हमें पता चला कि ‘@i_m_nirajchopra’ यूजरनेम वाला ट्विटर अकाउंट नीरज चोपड़ा का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है बल्कि उनके नाम पर, उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इस तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है कि वो नीरज चोपड़ा का आधिकारिक अकाउंट है. फर्जी अकाउंट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘@i_m_nirajchopra’ यूजरनेम वाले जिस अकाउंट से नीरज चोपड़ा के नाम पर ट्वीट किए जा रहे हैं, उसमें हमें ऐसी कई बातें दिखीं, जिनके जरिये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये नीरज चोपड़ा का असली अकाउंट नहीं हो सकता.

इस फर्जी अकाउंट के यूजरनेम में नीरज चोपड़ा की अंग्रेजी स्पेलिंग 'Niraj Chopra' लिखी है, जबकि असल में नीरज चोपड़ा अपने नाम की स्पेलिंग ‘Neeraj Chopra’ लिखते हैं.

नीरज चोपड़ा के वेरिफाइड अकाउंट को खंगालने पर हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हों. अगर उन्होंने सच में मोदी के खिलाफ कुछ भी कहा होता तो ये एक बड़ी खबर होती जो हर जगह छाई होती.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीरज चोपड़ा को फोन करके बधाई दी थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीरज चोपड़ा में अच्छी बातचीत हुई थी.

 

कुछ दिनों पहले भी नीरज चोपड़ा का एक फर्जी ट्विटर हैंडल वायरल हुआ था जिसकी सच्चाई इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने पता लगाई थी. सिर्फ यही नहीं नीरज चोपड़ा के नाम पर और भी कई अकाउंट बन चुके हैं जिन्हे लोग असली समझ रहे हैं.

पड़ताल में ये साफ़ हो जाता है कि वायरल ट्वीट एक फर्जी अकाउंट से किया गया है. इसी ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिये लोगो में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement