scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: निहंगों द्वारा बुजुर्ग सिख की पिटाई का ये वीडियो है पुराना, नहीं है इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध

‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का नहीं है. ये वीडियो पंजाब के मोहाली में चल रहे ‘बंदी सिंह मोर्चा’ प्रदर्शन का है और दिसंबर, 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अभिनेता दीप सिद्धू का विरोध करने पर किसान आंदोलन के दौरान निहंग सिखों ने की एक बुजुर्ग सिख की पिटाई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो पंजाब के मोहाली का है और दिसंबर, 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.

एमएसपी की कानूनी गारंटी पर किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. केंद्र के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने ठुकरा कर 21 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है.

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ निहंग एक बुजुर्ग सिख के साथ मारपीट करते दिखाई देते हैं. मारपीट के दौरान बुजुर्ग सिख की पगड़ी सड़क पर गिर जाती है. इस घटना को अब हालिया किसान आंदोलन के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “यह देखिए यह अराजक और बेशर्म लोग जो निहंग सिख हैं एक बुजुर्ग सिख को किस तरह से पीट रहे हैं. उनकी दस्तार पगड़ी सड़क पर फेंक रहे हैं बुजुर्ग सिख ने इन निहंगों से बस इतना पूछ लिया था कि जब यह किसानों का आंदोलन है तो आप यहां दीप सिंह संधू के फोटो लेकर क्यों घूम रहे हो इतनी सी बात पर निहंगों ने बुजुर्ग सिख को बुरी तरह से पीटना शुरू किया, उन्हें सड़कों पर घसीट घसीट कर मारा उनकी दस्तार और पगड़ी उठाकर फेंक दी.”

Advertisement


ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का नहीं है. ये वीडियो पंजाब के मोहाली में चल रहे ‘बंदी सिंह मोर्चा’ प्रदर्शन का है और दिसंबर, 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.


कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में ‘ब्राउज डेली टीवी’ नाम का वाटरमार्क और लोगो दिखाई देता है. इस जानकारी की मदद से हमने ‘ब्राउज डेली टीवी’ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला तो वायरल वीडियो हमें 20 दिसंबर, 2023 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला. इधर दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना पंजाब के मोहाली शहर की है. तब ‘बंदी सिंह मोर्चा’ प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग सिख ऑटो रिक्शा चालक ने प्रदर्शन में लगी विवादित पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की तस्वीरों का विरोध किया था. इस पर वहां मौजूद निहंग सिख और दीप सिद्धू समर्थक भड़क उठे और बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट की. पोस्ट में वायरल वीडियो के फुल वर्जन का लिंक मौजूद है.


‘ब्राउज डेली टीवी’ के फेसबुक अकाउंट पर इस घटना का पूरा वीडियो 19 दिसंबर, 2023 को पोस्ट किया गया था. वीडियो में एक बुजुर्ग सिख, निहंगों से दीप सिद्धू के बारे में सवाल पूछते हुए नजर आते हैं. इस पर निहंग सिख भड़क उठते हैं. मामला इतना बढ़ जाता है कि निहंग बुजुर्ग शख्स से मारपीट करने लगते हैं, जिससे उनकी पगड़ी गिर जाती है.

Advertisement


वीडियो में दीप सिद्धू और मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर भी दिखाई देते हैं. बुजुर्ग शख्स ने प्रदर्शन में लगे इन पोस्टरों पर आपत्ति जताई थी.


कौन है ‘बंदी सिंह’ और क्या है ‘बंदी सिंह मोर्चा’?

दरअसल, ‘बंदी सिंह’ उन सिख कैदियों को कहा जाता है जिन्हें 80 और 90 के दशक में पंजाब में हुई उग्रवादी घटनाओं के लिए दोषी ठहराया गया था और अभी तक कई कारणों की वजह से देश की अलग-अलग (  ) जेलों में कैद हैं. सिख आंदोलनकारियों की मांग है कि जो सिख कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, उनकी रिहाई की जाए. ‘बंदी सिंह मोर्चा’ लगातार इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता रहा है.

(रिपोर्ट: आशीष कुमार)
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement