scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर के पति सचिन की हत्या का दावा बेबुनियाद है

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो भ्रामक है जिसे कई अलग-अलग घटनाओं के वीडियो जोड़कर बनाया गया है. सीमा हैदर के पति सचिन मीणा एकदम सही-सलामत हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के पति सचिन की किसी ने हत्या कर दी है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सीमा हैदर के पति की हत्या की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.

पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग उनके पति सचिन मीणा की हत्या का झूठा दावा कर रहे हैं. ये वीडियो किसी न्यूज रिपोर्ट जैसा लगता है.

Advertisement

इसमें सचिन की फूलमाला चढ़ी तस्वीर के साथ एक चिता भी नजर आ रही है. साथ ही लिखा है, "गोली लगने से हुई सचिन की मौत." साथ ही किसी घर में इकट्ठा पुलिसवाले और गमगीन लोग भी दिख रहे हैं.

हालांकि वीडियो के आखिर में ये बात बता दी जाती है कि सचिन के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन चूंकि वीडियो में शुरू से अंत तक सिर्फ और सिर्फ उनकी मौत का दावा किया जा रहा है, इसलिए इसे कई लोग सच भी मान रहे हैं.
 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने कर दिया खून." खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तकरीबन 16 लाख लोग देख चुके थे और तीन लाख से भी ज्यादा लोग इस पर रीएक्ट कर चुके थे.  पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वायरल फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि जरूर सीमा ने ही सचिन को मरवाया होगा. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि पाकिस्तानियों से भला और उम्मीद भी क्या की जा सकती है.

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो भ्रामक है जिसे कई अलग-अलग घटनाओं के वीडियो जोड़कर बनाया गया है. सीमा हैदर के पति सचिन मीणा एकदम सही-सलामत हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सीमा जबसे पाकिस्तान से भारत आई हैं, मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हैं. हाल ही में उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए व्रत रखा था, जिसे लेकर कई खबरें छपी थीं. जाहिर है, अगर उनके पति के साथ ऐसी कोई अनहोनी हुई होती, तो इसके बारे में सभी जगह खबरें छपी होतीं.

तमिलनाडु से लेकर राजस्थान के वीडियो-फोटो चुराकर बना है ये न्यूज पैकेज

पैकेज का एक वीडियो साल 2016 का है जब उरी, जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं में से एक संतकबीरनगर के गणेश शंकर यादव भी थे . उनकी शहादत की खबर आते ही उनके घर पर मातम छा गया था. ये वीडियो उसी से संबंधित है.

इसी तरह, पैकेज में चुरू, राजस्थान के एक नमक उद्यमी जयपाल पुनिया के अंतिम संस्कार की तस्वीर भी इस्तेमाल की गई है. जयपाल की मई, 2022 में हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

पैकेज के कुछ वीडियोज में तमिलनाडु की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां नजर आ रही हैं, जिससे लगता है कि ये तमिलनाडु की घटनाओं से संबंधित हो सकते हैं.

वीडियो में सीमा के रोने वाला हिस्सा "टीवी-9 भारतवर्ष" की जुलाई महीने की एक रिपोर्ट से लिया गया है. इसमें सीमा रोते हुए कह रही थीं कि वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं.

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए सीमा हैदर के वकील एपी सिंह से बात की. उन्होंने "आजतक" को बताया कि सचिन मीणा एकदम सही-सलामत हैं और रबूपुरा, गेटर नोएडा स्थित अपने घर में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे. एपी सिंह ने हमें इस संबंध में अपने बयान का एक वीडियो भी भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है.


 
पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि सीमा हैदर के पति की हत्या की बात पूरी तरह गलत है.  

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement